Vande Bharat Express Delhi to Dehradun 
|

Vande Bharat Express Delhi to Dehradun : वंदेभारत ट्रेन के सञ्चालन के पहले दिन ही हुआ बवाल , रेलवे कर्मियों ने किया प्रदर्शन , 7 जून तक ट्रेन हुई फुल

Vande Bharat Express Delhi to Dehradun : उत्तराखंड में 29 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू होगी देहरादून से आनंद विहार के बीच चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन 7 जून तक पूरी तरह से पैक हो चुकी है और इस ट्रेन में लगातार की वेटिंग लिस्ट बढ़ती चली जा रही है। आपको बता दें ट्रेन के संचालन के पहले दिन ही लोको पायलट की नियुक्ति को लेकर बवाल हो गया।

आपको बता दें वंदे भारत एक्सप्रेस से जो कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलाई जा रही है इसमें दिल्ली  के लोको पायलट की सेवाएं लेने के कारण पहले दिन नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई और रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया। Vande Bharat Express Delhi to Dehradun Vande Bharat Express to start Dehradun-Delhi operations from May 25 | Dehradun News - Times of India

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा किया प्रदर्शन 

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन देहरादून शाखा के सचिव उग्रसेन के अनुसार जब वंदे भारत एक्सप्रेस प्राइमरी  मेंटेनेंस के संचालन की जिम्मेदारी देहरादून को सौंपी गई है। तो इसके अनुसार ट्रेन के संचालन  की जिम्मेदारी भी देहरादून को ही दी जानी चाहिए। Vande Bharat Express Delhi to Dehradun 

Uttarakhand gets 1st Vande Bharat today. Tickets, route, timings, all details | Latest News India - Hindustan Times

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन  के अनुसार दिल्ली के कर्मचारियों के पास पहले ही 40% अधिक गाड़ियों के संचालन की जिम्मेदारी है जिस कारण वंदे भारत एक्सप्रेस की जिम्मेदारी देहरादून के संचालन में होनी चाहिए . वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के  कार्य में   अगर इसके लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई तो उनका आंदोलन और तेज हो सकता है . इस प्रदर्शन में तेजेंद्र सिंह, संजीव अरोड़ा, विनोद नौटियाल ,नितिन शर्मा ,कुलदीप रटूरी ,धनीराम,  , हरि सिंह, भीम सिंह,  सौरव असवाल आदि मौजूद रहे।  Vande Bharat Express Delhi to Dehradun 

सोमवार सुबह अलग रंग में दिखा देहरादून रेलवे स्टेशन

आपको बता दें 29 तारीख की सुबह रेलवे स्टेशन देहरादून रेलवे स्टेशन सहित वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम अनाउंसमेंट किया गया,  और सुबह 6:09 पर सीटी बजाई गई . यात्रियों को दरवाजे से दूर हटने की चेतावनी दी गई। वंदे भारत एक्सप्रेस के दरवाजे खुलने के बाद 30 सेकंड बाद दोबारा बंद हो गए . 

Delhi-Dehradun Vande Bharat Express: Route, Timings, Duration, Ticket Prices And More

ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन से रवाना की गई ट्रेन में बैठे हुए यात्रियों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान थी . इनमें से कई यात्री ऐसे थे जो पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे।  उनके अनुसार इस ट्रेन में यात्रा करने का अनुभव अन्य ट्रेनों की अपेक्षा काफी अलग है . यहां की साफ-सफाई वातावरण और सेवाएं काफी बढ़िया है।  Vande Bharat Express Delhi to Dehradun 

Viral Video Of People Dancing Inside Delhi-Dehradun Vande Bharat Express Is A Hit

 कुछ लोगों ने ट्रेन के अंदर ही नाच और गाकर इस ट्रेन में यात्रा करने की खुशी का इजहार किया। 

लम्बी हो रही वेटिंग लिस्ट

यदि आप भी देहरादून से दिल्ली की यात्रा वंदे भारत एक्सप्रेस द्वारा करना चाहते हैं तो आपको अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि दिन पर दिन इस ट्रेन में यात्रा करने वालों की लिस्ट लंबी होती चली जा रही है। जिससे वेटिंग लिस्ट काफी पैक हो गई है । और लोगों को ट्रेन का टिकट बुक कराने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
New delhi to Dehradun Vande Bharat Express Timing: आज से शुरू हुआ उत्तराखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर , जिससे अब बदल गया है कई पुरानी ट्रेनों का टाइम टेबल -
7 तारीख तक ट्रेन के लिए बुकिंग पूरी तरह से फुल हो चुकी है .तो यदि आप भी इस ट्रेन में यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो 7 तारीख के बाद का ही टिकट खोजने की कोशिश करें। देहरादून की रेलवे स्टेशन शशांक शर्मा के अनुसार बंदे भारत एक्सप्रेस की सभी सीटें 7 जून तक बुक हो चुकी हैं .सोमवार सुबह 7:00 बजे ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन से निकलकर 11:45 पर आनंद विहार पहुंच रही है .आपको बता दें बुधवार को छोड़कर हफ्ते के सारे दिन इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। Vande Bharat Express Delhi to Dehradun 

 

Similar Posts