अल्मोड़ा, उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में कनाडा ओपन जीत मेंस सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। लक्ष्य ने देर रात Calgary में हुए फाइनल में चीन के Li Shi Feng जिनके नाम All England champion का खिताब है उन्हें ज़बरदस्त टक्कर देते हुए जीत हासिल किया।
21 वर्षीय युवा शटलर लक्ष्य ने 21-18, 22-20 से Li Shi Feng को हराया। वहीँ विमेंस सिंगल्स में जापान की Akane Yamaguchi चैम्पियन बनीं। उन्होंने देर रात हुए फाइनल में थाईलैंड की Ratchanok इंतानोन को 21-19, 21-16 से हराया। यामागुची ने सेमीफाइनल में भारत की पीवी सिंधु को हराया था।
चैम्पियनशिप जीतने वाले लक्ष्य बने दूसरे भारतीय
आपको बता दे कि कनाडा ओपन चैम्पियनशिप साल 1957 से खेली जा रही है, Mens singles का खिताब जीतने वाले Lakshya Sen दूसरे भारतीय हैं जिनके नाम यह कीर्तिमान दर्ज हुआ है।
उनसे पहले साल 2016 में B. Sai Praneeth ने इस ख़िताब को जीतकर मेंस सिंगल्स जीतने वाले पहले भारतीय बने थे ।
करियर का चौथा सिंगल्स खिताब
कनाडा ओपन की जीत से पहले 21 साल के लक्ष्य यूथ बैडमिंटन की बॉय्ज सिंगल्स केटेगरी में 1 gold, 1 silver और 2 bronze जीत चुके हैं। सीनियर कैटेगरी में खेल की शुरुआत के बाद साल 2019 में उन्होंने डच ओपन (Dutch Open) का खिताब जीता।
2019 में ही लक्ष्य ने सारलॉरलक्स ओपन चैंपियनशिप (SaarLorLux Open Championship) में भी जीत हासिल की थी।
2022 लक्ष्य के लिए काफी अच्छा साल साबित हुआ, इसी समय में उन्होंने India Open जीता और भारत के लिए टीम चैम्पियनशिप में Thomas Cup और Commonwealth Games में गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया। 2022 में ही लक्ष्य German Open और ऑल इंग्लैंड ओपन में रनर-अप रहे और अब 2023 में कनाडा ओपन जीतकर चौथा मेंस सिंगल्स टाइटल भी अपने नाम कर लिया है।