|

देहरादून-ग्राफ़िक एरा की छात्रा ने किया कमाल, Google में 53.82 लाख के शानदार पैकेज पर हुआ चयन

फिर एक बार एक बेटी ने अपनी काबिलियत और मेहनत से अपने लिए एक सुनहरे भविष्य की ओर उड़ान भरी है। इसके साथ ही बाकी छात्रों के लिए खासकर छात्राओं के लिए प्रेरणा भी बनी हैं प्रांजलि सक्सेना।

प्रख्यात टेक जायंट गूगल में ग्राफ़िक एरा विश्विद्यालय देहरादून की प्रांजलि सक्सेना का एक शानदार सैलरी पैकेज पर चयन हुआ है, कंपनी ने उन्हें 53.82 लाख के सालाना पैकेज पर नियुक्य किया है। गूगल जैसी कंपनी को आज कौन नहीं जानता, इस विख्यात कंपनी में काम करने का सपना हर युवा देखता है, इसी सपनो की ऊंचाइयों को प्रांजलि सक्सेना ने अपनी मेहनत और लगन से छुआ है ।

प्रांजलि सक्सेना देहरादून की प्रसिद्ध ग्राफ़िक एरा विश्वविद्यालय की B.Tech कम्यूटर साइंस 2023 बैच  की छात्र हैं। इस यूनिवर्सिटी से बहुत से छात्र छात्रों  का अच्छे सैलरी पैकेज पर बड़ी बड़ी प्रसिद्ध कम्पनीज में चयन हुआ है।

इस साल फिर एक बार Google जैसी Giant कंपनी में यहाँ की एक छात्रा का एक बेहतरीन पैकेज पर चयन हुआ है । 53.8 lakhs का पैकेज पाने वाली प्रांजलि सक्सेना उत्तर प्रदेश के खुर्जा (बुलंदशहर) की निवासी है, उनके पिता का व्यवसाय है।

अपनी कड़ी मेहनत और विश्विद्यालय से प्राप्त शिक्षा और सहायता से प्रांजलि ने गूगल और उससे पहले इंफोसिस की चयन प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पार कर इन कम्पनीज में जॉब ऑफर प्राप्त किया, लेकिन बाद में उन्होने गूगल को चुना । गूगल के चयन प्रक्रिया के कईं कठिन दौर की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार को सालता पूर्वक पार कर उन्हें Google ने  53.82 लाख के शानदार पैकेज पर चुना।

प्रांजलि गूगल को ज्वाइन करने पुणे चली गई हैं। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से इस बार छात्रों का चयन बड़ी बड़ी टेक कम्पनीज जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न, फ्लिपकार्ट, अशोक लेलैंड, एडोबी, गोल्डमैन सैश और अन्य जैसी विख्यात कम्पनीज में हुआ है

डॉ कमल घनशाला, ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैनने ने प्लेसमेंट कक्ष के इस प्लेसमेंट उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि एक तरफ जहाँ बड़ी कंपनियां स्टाफ की छटनी कर रही हैं, ऐसे में ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राएं का दुनिया भर की प्रख्यात कम्पनियों में बड़े पैकेज पर चयन किया जा रहा है। उन्होंने इसका श्रेय विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम को भी दिया, कहा की कि ग्राफिक एरा के पाठ्यक्रम को इस तरह से तैयार किया गया है की यहाँ के छात्र-छात्राओं को कारपोरेट सेक्टर और उससे जुड़े भविष्य की जरूरतों के हिसाब से पूरी तरह सक्षम हो।

 

 

Similar Posts