नैनीताल वासियों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी, अब नैनीताल में ही मिलेगी फ्री मिल रही सुविधा
|

नैनीताल वासियों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी, अब नैनीताल में ही मिलेगी फ्री मिल रही है सुविधा

आज भी प्रदेश में कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए लोगों को दिल्ली या हल्द्वानी के बड़े हॉस्पिटल में जाना पड़ता है। पर अब नैनीताल के लोगों को डायलिसिस के लिए इन बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं है। अब नैनीताल में ही  स्थित ब्रिटिशकालीन अस्पताल रैमजे  में मरीज डायलिसिस की सुविधा का लाभ सकते हैं।

इससे पहले नैनीताल में डायलिसिस की सुविधा नहीं होने के से जिला अस्पताल से कई बार मरीजों को हल्द्वानी, बरेली या फिर दिल्ली के सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों को रेफर किया जाता था। परन्तु अब ये सुविधा यही पर उपलब्ध होगी।

हंस फाउंडेशन संस्था की मदद से हुई शुरुआत

नैनीताल में काफी लंबे समय से डायलिसिस शुरू करने की प्रयास किये जा रहे थे । अब  इस साल इन  सभी प्रयासों की मदद से  मेहनत रंग लाई.  और हंस फाउंडेशन संस्था की सहायता से इस डायलिसिस सेंटर की शुरुआत की गई है।

सीएम धामी ने ने किया हंस फाउण्डेशन डायलिसिस केन्द्र का लोकार्पण - उत्तरा न्यूज

वर्तमान में अस्पताल में तीन बेड का डायलिसिस सेंटर को स्थापित किया गया है।  रैमजे अस्‍पताल में डायलिसिस सुविधा से मरीज़ों को काफी आराम हो गया है।

दिल्ली हल्द्वानी जाने से मिली मुक्ति

रैमजे अस्‍पताल में डायलिसिस सुविधा से  दिल्ली व् हल्द्वानी जाने के झंझट से छुटकारा मिल गया गया है । यहाँ पर डायलिसिस करवा रहे राम सिंह बताते हैं कि पिछले 8-9 महीने से वह किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं।

हंस फाउंडेशन ने लगाईं 3 मशीनें, किडनी रोगियों को मिलेगा फायदा | Shimla: Free dialysis service started in Rohru Hospital - Dainik Bhaskar

जिस वजह से उन्हें डायलिसिस करवाने के लिए हल्द्वानी के अस्पताल का रुख करना पड़ रहा था. हालांकि नैनीताल में ही डायलिसिस शुरू होने से काफी फायदा मिल रहा है.

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts