उत्तराखंड के बड़बोले सुपरस्टार सौरभ जोशी को हुआ गलती का अहसास , मांगी उत्तराखंड वालों से माफ़ी
|

उत्तराखंड के बड़बोले सुपरस्टार सौरभ जोशी को हुआ गलती का अहसास , मांगी उत्तराखंड वालों से माफ़ी

हाल ही में सामने आयी में हल्द्वानी के सौरभ जोशी की वीडियो जिसमे उन्होंने बड़बोले अंदाज से देवभूमि के बारे में कुछ ऐसे शब्द कहे जो उत्तराखंड के आहात कर गए। उनके इस बयान बाज़ी के बाद अब हाल ही में एक और वीडियो सामने आया  है जिसमे उन्होंने अपने उस वीडियो में की गयी गलती को स्वीकारा और उसके लिए जनता से माफ़ी भी मांगी हैं ।

आपको बता दें सौरव  जोशी उत्तराखण्ड के हल्दवानी के एक युटूबर हैं । उन्होंने कुछ समय पहले कहा था की उत्तराखंड को पहचान उनकी ही वजह से मिली है। उन्होंने पूरे दुनिया में उत्तराखंड को मशहूर कर दिया है । जिसकी वजह से उत्तराखंड वाशियों का गुसा फूट पड़ा था और उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था ।

यह भी देखे : यू-ट्यूबर सौरव जोशी ने कह दी उत्तराखंड के लिए ऐसी बात, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

जनता से मांगी माफ़ी

सौरभ जोशी की द्वारा अपनी वीडियो में उत्तखण्ड व् हल्द्वानी के बारे कहे गए बातों से कई लोग उनसे काफी नाराज़ हो गए थे और उन्हें काफी बोरा भला भी कहा गया । उन्होंने कहा था की उत्तखण्ड को उनकी वजह से पहचान मिली है । जिससे सौरभ जोशी लोगों की आलोचनाओं का शिकार हुए । फिर  कई दिनों बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने उत्तखण्ड की जनता से माफ़ी मांगी । और कहा की उनके बयान को लेकर लोगों में बहुत बड़ी  गलतफहमी हुई थी।

उन्होंने कहा की वो  देवभूमि  उत्तराखण्ड और अपने शहर हल्द्वानी का पूरी दुनिया में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं . . इसलिए वे अपने वीडियोस में देश दुनिया के लोगों को  उत्तराखण्ड और हल्द्वानी की जगहों के बारे जानकारी देते हैं । और अगर अगर भी उनके कही हुई बात से किसी की  भावनाएं आहत हुई हैं तो वह देवभूमि की जनता से दिल से माफ़ी मांगते हैं ।

वर्ष 2019 में बनाया था यूट्यूब चैनल

आपको बता दें उत्तराखंड के सरभ जोशी एक बहुत ही साधारण परिवार के हैं उनके पिता लोगों के घरों में पेंटिंग का काम करते थे . जिससे परिवार चलता था . उन्होंने अपने jजीवन संघर्ष किया है । वर्ष 2019 में अपनी  12वीं में पढ़ने के दौरान उन्होंने ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया । अपने चैनल पर सबसे पहले उन्होंने  टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो अपलोड किया। जिसे काफी पसंद किया गया और देखते ही देखते इस  विडिओ को हज़ारों लाखो लिखे मिलने लगे ।  धीरे धीरे उनकी ये युटूब का सफर आगे बढ़ता गया और उनके  हजारों सब्सक्राइबर हो गए ।

उत्तराखंड के बड़बोले सुपरस्टार सौरभ जोशी को हुआ गलती का अहसास , मांगी उत्तराखंड वालों से माफ़ी

 

इस समय उनके चैनल पर लगभग  1100 से ज्यादा वीडियो अपलोड हो चुके हैं । और सौरभ के  18.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। सौरभ जोशी अपने चैनल  पर  खाने-पीने, गाड़ी में घूमने, आने जाने , घर परिवार , अपने कुत्ते से खेलने, बच्चों के साथ मस्ती करने आदि के वीडियोस शेयर करते हैं ।  सौरभ को लॉक डाउन के समय का खुद फिडा मिला और उनका चैनल काफी ग्रो कर गया । सब कुछ बढ़िया चल रहा था इसी बीच सौरभ ने अपने एक विडिओ में   प्रदेशवासियों की भावनाओं को को आक्रोशित कर दिया है। और लोग सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक ब्लॉगर सौरभ जोशी के खिलाफ अपना गुस्सा जताने लगे ।jiske बाद उन्होंने माफ़ी मांग ली है ।

Similar Posts