Sena Medal for Uttrakhand : उत्तराखंड के लिए गौरवान्वित करने वाली खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के दो सपूतों को वीरता पदक से अलंकृत किया जाएगा। इनमें से हरिद्वार के एक हवलदार सोनित कुमार सैनी को मरणोपरांत सेना पदक से अलंकृत किया जाएगा।वहीं ऊधमसिंहनगर के हवलदार भूपेंद्र चंद भी सेना पदक से सम्मानित होंगे।
यह कार्यक्रम आठ फरवरी को मध्य प्रदेश स्थित जबलपुर छावनी में आयोजित होगा। इसमें हरिद्वार के हवलदार सोनित कुमार सैनी को मरणोपरांत सेना पदक से अलंकृत किया जाएगा। वहीं, ऊधमसिंहनगर के हवलदार भूपेंद्र चंद भी सेना पदक से सम्मानित होंगे। ( Sena Medal for Uttrakhand)
हरिद्वार के धनौरी निवासी 102 इंजीनियर रेजीमेंट के हवलदार सोनित कुमार गुवाहाटी में टाट्रा वाहन चलाने की ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. 24 सितंबर 2021 को, वह जो वाहन चला रहा था, वह खड़ी ढलान पर दो अन्य वाहनों के बीच फंस गया। तभी अचानक सामने से सात सेवारत जवान आ गए ।
हवलदार सोनित व सह चालक नायक गुरजंट सिंह ने अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना वाहन को गहरी खाई की ओर मोड़ दिया, जिससे वाहन खाई में जा गिरा. हालांकि, अन्य छह सेवारत कर्मियों की जान बच गई। हवलदार सोनित खुद अपनी जान गंवाकर शहीद हो गए। (Sena Medal for Uttrakhand )
वहीं, ऊधमसिंहनगर निवासी 13 राष्ट्रीय राइफल्स (कुमाऊं रेजिमेंट) के हवलदार भूपेंद्र चंद ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में अदम्य साहस व शानदार रणनीति का परिचय दिया। वे कंपनी कमांडर की काम्बैट एक्शन टीम का हिस्सा थे और 11 अक्टूबर 2021 की रात कंपनी कमांडर की चुनौती पर आतंकी ने खुले में तैनात सैनिकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं।
हवलदार भूपेंद्र ने बिना किसी आदेश की प्रतीक्षा किए सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर आतंकवादी पर फायर शुरू किया और ऑपरेशन सफल हुआ। दोनों जवानों को आठ फरवरी को मध्य प्रदेश स्थित जबलपुर छावनी में सम्मानित किया जाएगा। ( Sena Medal for Uttrakhand )
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |