Startup in Uttarakhand: कहते हैं आज का समय स्टार्टअप का समय है . इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार उद्यमशीलता के विकास के लिए स्टार्टअप पर जोर दे रही है . उत्तराखंड सरकार शिक्षा के साथ-साथ उत्तराखंड में युवाओं को स्टार्टअप के लिए भी प्रेरित करने की दिशा में कार्य कर रही है।
इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने युवाओं को उद्यमशीलता कोबढ़ावा देने के लिए राज्य में जल्द ही 30 नए इनक्यूबेशन सेंटर खोलने की घोषणा की है .जिससे स्वरोजगारकी इच्छा रखने वाले उत्तराखंड के युवाओं को अपने स्टार्टअप खोलने में सहायता मिल सके। जिससे प्रदेश के युवा अपने साथ-साथ औरों को भी रोजगार प्रदान कर सकें।
इस योजना के तहत एक पूरा एक इको- सिस्टम विकसित किया जाएगा . आपको बता दें स्टार्टअप के विकास के लिए अभी तक 13 इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की मंजूरी मिल चुकी है। अब सरकार की योजना के तहत 30 नए इनक्यूबेशन सेंटर खोले जाएंगे और युवाओं को स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया जाएगा व सहायता प्रदान की जाएगी।
दिया जाएगा नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा
आपको बता दें प्रदेश सरकार द्वारा नवाचार व उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप नीति 2022 का निर्माण किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रदेश सरकार पूरे राज्य में नवाचार उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा देने का काम कर रही है। इसके अंतर्गत Startup पारिस्थितिकी तंत्र का विकास किया जाएगा .
साथ ही विश्व स्तर पर संस्थागत बुनियादी ढांचे को तैयार किया जाएगा। जिससे युवाओं को स्टार्टअप के बारे में जानकारी और प्रोत्साहन मिल सके और वह इस क्रम में आगे कदम बढ़ा सकें। Startup in Uttarakhand
मिल चुकी है 13 इनक्यूबेशन सेंटर की मंजूरी
इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए देश में अब तक 13 incubation Centre खोलने की अनुमति प्रदान की जा चुकी है प्रदेश में अब तक 144 मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की गणना की गई है। और प्रदेश सरकार द्वाराअगले 5 वर्षों में 400 से बढ़ाकर इन स्टार्टअप की संख्या बढ़ाकर 1000 करने की योजना है.
जिसके लिए हर प्रदेश के हर जिले में कम से कम 1 इनक्यूबेशन सेंटर (incubation Centre) की स्थापना की जाएगी जिससे किसी भी जिले के युवा को स्टार्टअप की जानकारी के लिए जिले से बाहर जाने की आवश्यकता ना पड़े। Startup in Uttarakhand
क्या है इनक्यूबेशन सेंटर(Incubation Centre)
आइए अब आपको जानकारी देते हैं इनक्यूबेशन सेंटर के बारे में। जैसा कि हम सभी जानते हैं किसी भी नवाचार या स्टार्टअप को शुरू करने के लिए कुछ पूंजी की आवश्यकता होती है। इसके साथ-साथ उस स्टार्टअप को किस प्रकार किया जाए ,उसके लिए क्या जरूरी कागज कागजी कार्रवाई की जाए, इन सब की जानकारी भी जरूरी होती है। इस प्रकार की सारी सहायता इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा प्रदान की जाती है।
सरकार द्वारा युवाओं को स्टार्टअप के लिए प्रेरित करने के लिए, इनक्यूबेशन सेंटर में तकनीकी सहयोग, कानूनी दस्तावेज के बारे में जानकारी, बिजनेस मॉडल व् कनेक्शन बनाने के बारे में जानकारी, काम के स्थान व शुरुआती पूंजी आदि में सहायता प्रदान की जाएगी। Startup in Uttarakhand
रजिस्टर्ड स्टार्टअप को मिलेगी ₹10 लाख की सीड फंडिंग
सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड किए गए स्टार्टअप को ₹10 लाख की सीड फंडिंग की सहायता भी प्रदान करेगी .
इसी क्रम में नए स्थापित किए गए नए इनक्यूबेशन सेंटर (incubation Centre) के लिए एक करोड़ रुपए की फंडिंग तथा पुराने इनक्यूबेशन सेंटर को आगे बढ़ाने के लिए ₹50 लाख तक की पूंजीगत सहायता दी गई है। Startup in Uttarakhand