Uttarakhand Roadways Bus News Today: उत्तराखंड के गंगोत्री में टला भयावह हादसा , 32 यात्रियों को ले जा रही बस के टायर निकले , मची चीख पुकार

Edevbhoomi

Uttarakhand Roadways Bus News Today: राज्य में हाल ही में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। आज उत्तरकाशी जिले से 32 यात्रियों को लेकर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है. शुक्रवार की सुबह, गंगोत्री से उत्तरकाशी मुख्यालय की ओर जाते समय बस कथित तौर पर नियंत्रण खो बैठी और दुर्घटना का शिकार हो  गयी ।

गौरतलब है कि गंगोत्री से उत्तरकाशी मुख्यालय की ओर जाते समय चलती हुई बस के टायर सड़क पर निकल गए  और बस लटक गयी । इसके बावजूद, हमें यह बताते हुए राहत मिली है कि कोई बड़ी चोट नहीं आई है। यात्रियों को आपातकालीन द्वार से सुरक्षित बाहर निकाला गया और दूसरी बस से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

Accident In Uttarkashi: गंगोत्री के पास रोडवेज की बस हुई हादसे का शिकार, बाल -बाल बची 32 यात्रियों की जान - Accident In Uttarkashi Roadways Bus Accident Near Gangotri Passengers Uttarakhand ...

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह हादसा बस चालक द्वारा गलत साइड में स्टेयरिंग काटने गई वजह से घटित हुआ है। हादसे के वक्त बस में करीब 32 यात्री सवार थे। एकाएक हुए इस भयावह हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई और बस में सवार यात्रियों की सांसें अटक गई। बस से सकुशल बाहर निकलने के बाद ही उनकी जान में जान आई। फिलहाल बस को निकालने के लिए क्रेन बुलाई जा रही है। Uttarakhand Roadways Bus News Today

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।