Valley of Flowers Uttarakhand: पर्यटकों के लिए खोली गयी विश्व धरोहर फूलों की घाटी, हिमखंडों को काट कर बनाया गया इस स्वर्ग का रास्ता

Edevbhoomi
Valley of Flowers Uttarakhand

Valley of Flowers Uttarakhand: उत्तराखंड में युद्ध घूमने के लिए काफी अद्भुत और खूबसूरत जगह है जिन की प्राकृतिक सुंदरता के आगे बड़े-बड़े पर्यटन स्थल भी फेल हो जाते हैं हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड में घूमने आते हैं और यहां की वादियों दूर-दूर तक पहले खूबसूरत पहाड़ों व झीलों का आनंद लेते हैं इसी क्रम में उत्तराखंड की फूलों की घाटी जो कि एक विश्व धरोहर भी है पर्यटन के लिहाज से काफी प्रसिद्ध है .

इसकी सुंदरता के आगे विदेशों के खूबसूरत बागवान भी फेल हो जाते हैं आपको बता दें 1 जून बृहस्पतिवार के दिन फूलों की घाटी पर्यटकों की घूमने के लिए खोल दी गई है। Valley of Flowers Uttarakhand

No photo description available.

यहाँ खिलते हैं दुर्लभ फूल

यहां हुई जोरदार बर्फबारी के कारण पैदल रास्ते पर अभी भी  दो हिमखंड विराजित हैं।जिनके बीच में से यात्रियों को पैदल यात्रा करनी होगी 86.50 वर्ग किलोमीटर में फैली फूलों की घाटी को हर साल  सैलानियों के लिए 1 जून को खोला जाता है . और सर्दियों का मौसम आते ही 31 अक्टूबर को इसे बंद कर दिया जाता है। Valley of Flowers Uttarakhand

No photo description available.

हर वर्ष देश विदेश से सेलानी फूलों की घाटी के सुंदर फूलों की प्राकृतिक सुंदरता को निहारने और यहां के वातावरण की खूबसूरती को जीने के लिए आते हैं आपको बता दें फूलों की घाटी में लगभग 600 प्रजाति के फूल उगते हैं जिनमें मुख्यता ब्रह्म कमल,  फेनकमल,  ब्लू पॉपी , गोल्डन रोड, मारीसियस,  हेलमेट  गोल्डन लिली , मेरीगोल्ड आदि फूल शामिल है।

अद्भुत वन्य जीवो का डेरा 

खूबसूरत फूलों के दीदार के साथ-साथ पर्यटक यहां पर दुर्लभ प्रजाति के वन्य  जीवो का भी दर्शन करते हैं जिनमें मुख्य रुप से हिमालयन काला भालू जंगली बिल्ली कस्तूरी मृग हिम तेंदुआ , मोनाल  आदि वन्यजीव शामिल है। Valley of Flowers Uttarakhand

No photo description available.

आपको बता दें फूलों की घाटी तक जाने के लिए इन खंडों को काटकर रास्ता बनाया गया है जिससे पर्यटकों को दोनों ही खंडों के बीच से फूलों की घाटी तक पहुंच रहा है। Valley of Flowers Uttarakhand

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।