Valley of Flowers Uttarakhand: उत्तराखंड में युद्ध घूमने के लिए काफी अद्भुत और खूबसूरत जगह है जिन की प्राकृतिक सुंदरता के आगे बड़े-बड़े पर्यटन स्थल भी फेल हो जाते हैं हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड में घूमने आते हैं और यहां की वादियों दूर-दूर तक पहले खूबसूरत पहाड़ों व झीलों का आनंद लेते हैं इसी क्रम में उत्तराखंड की फूलों की घाटी जो कि एक विश्व धरोहर भी है पर्यटन के लिहाज से काफी प्रसिद्ध है .
इसकी सुंदरता के आगे विदेशों के खूबसूरत बागवान भी फेल हो जाते हैं आपको बता दें 1 जून बृहस्पतिवार के दिन फूलों की घाटी पर्यटकों की घूमने के लिए खोल दी गई है। Valley of Flowers Uttarakhand
यहाँ खिलते हैं दुर्लभ फूल
यहां हुई जोरदार बर्फबारी के कारण पैदल रास्ते पर अभी भी दो हिमखंड विराजित हैं।जिनके बीच में से यात्रियों को पैदल यात्रा करनी होगी 86.50 वर्ग किलोमीटर में फैली फूलों की घाटी को हर साल सैलानियों के लिए 1 जून को खोला जाता है . और सर्दियों का मौसम आते ही 31 अक्टूबर को इसे बंद कर दिया जाता है। Valley of Flowers Uttarakhand
हर वर्ष देश विदेश से सेलानी फूलों की घाटी के सुंदर फूलों की प्राकृतिक सुंदरता को निहारने और यहां के वातावरण की खूबसूरती को जीने के लिए आते हैं आपको बता दें फूलों की घाटी में लगभग 600 प्रजाति के फूल उगते हैं जिनमें मुख्यता ब्रह्म कमल, फेनकमल, ब्लू पॉपी , गोल्डन रोड, मारीसियस, हेलमेट गोल्डन लिली , मेरीगोल्ड आदि फूल शामिल है।
अद्भुत वन्य जीवो का डेरा
खूबसूरत फूलों के दीदार के साथ-साथ पर्यटक यहां पर दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवो का भी दर्शन करते हैं जिनमें मुख्य रुप से हिमालयन काला भालू जंगली बिल्ली कस्तूरी मृग हिम तेंदुआ , मोनाल आदि वन्यजीव शामिल है। Valley of Flowers Uttarakhand
आपको बता दें फूलों की घाटी तक जाने के लिए इन खंडों को काटकर रास्ता बनाया गया है जिससे पर्यटकों को दोनों ही खंडों के बीच से फूलों की घाटी तक पहुंच रहा है। Valley of Flowers Uttarakhand