Join Group☝️

Uttarakhand Women’s Cricket Team: उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम ने रच डाला इतिहास, एकता बिष्ट की कप्तानी में टीम पहुंची T20 ट्रॉफी के फाइनल में

Edevbhoomi
Uttarakhand Women's Cricket Team

उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम का बढ़िया प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में उत्तराखंड सीनियर महिला टीम ने टी20 ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश इतिहास रच दिया है। जिसमें उनके कप्तान एकता बिष्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह पहला मौका है जब उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम ने टी20 ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है।

हाल ही में खेले गए सेमीफाइनल मैच में  उत्तराखंड ने केरल को 8 विकेट से हराया। इस सेमीफाइनल मुकाबला में  केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 84 रन बनाए।

उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम घोषित, के.एम रेखा को कमान, बिहार से  होगा पहला मुकाबला - Raibaar Uttarakhand

इस सेमी फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की तरफ से अमीषा , प्रेमा  और रघुवी ने दो-दो महत्वपूर्ण विकेट झटके । उत्तराखंड के लिए अमीषा, लक्ष्य का पीछा करने के लिए उत्तराखंड की शुरुआत अच्छी रही, हालांकि उनके दो विकेट 50 रन से पहले गिर गए थे, लेकिन धनबाद की ओर से 43 रन और राघवी बिस्ट की 28 रन की पारी के बाद उत्तराखंड ने टीम को अपना नाम दिया।

उत्तराखंड की कप्तान एकता बिष्ट के लिए ये एक बड़ा मौका है क्योंकि उन्हें युवा खिलाड़ी एक आदर्श के रूप में देखते हैं और अगर टीम खिताब जीत का इतिहास रचती है तो क्रिकेट में अपना करियर बनाने की सोच रही बेटियों को प्रेरणा मिलेगी।

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।