उत्तराखंड में हवाई सेवाओं ने पकड़ी रफ्तार , इन दो जिलों में भी सफर का आनद लीजिये 20 सीटर विमान से
|

उत्तराखंड में हवाई सेवाओं ने पकड़ी रफ्तार , इन दो जिलों में भी सफर का आनद लीजिये 20 सीटर विमान से

उत्तराखंड में इन दिनों हर जगह विकास हो रहा है . इसी  क्रम में पर्यटन प्रदेश के रूप में मशहूर उत्तराखंड में हवाई सेवाएं रफ्तार पकड़ रही हैं। प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों से देश के सभी बड़े शहरों के लिए हवाई सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

साथ ही छोटे शहरों को भी हवाई सेवा से जोड़ने की कवायद जारी है। इसी कड़ी अब गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने की योजना है। इन दोनों क्षेत्रों के बीच 20 सीट फिक्सड विंग एयरक्राफ्ट का संचालन किया जाएगा। हवाई सेवा का संचालन उड़ान योजना के तहत होगा।

गौचर व चिन्यालीसौड़ के लिए शुरू होगी सेवा

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इस दौरान सीएम और केंद्रीय मंत्री के बीच प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार पर चर्चा हुई। सीएम ने केंद्रीय मंत्री से गौचर व चिन्यालीसौड़ के लिए छोटे एयरक्राफ्ट की सेवा शुरू करने का आग्रह किया, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सहमति जताई।

उत्तराखंड : गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए हवाई सेवा जल्द होगी शुरू

इस तरह उड़ान योजना के अगले टेंडर में चिन्यालीसौड़ और गौचर के बीच हवाई सेवा शामिल करने की कवायद शुरू हो गई है। बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया।

 अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा  पंतनगर एयरपोर्ट

साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के मानकों के अनुरूप विस्तार देने के लिए भूमि का एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से शीघ्र भौतिक सर्वे कराने का भी अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सीएम को आश्वस्त किया कि उत्तराखंड में हवाई सेवा से संबंधित सभी प्रस्तावों को जल्द क्रियान्वित किया जाएगा।

देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हेली सर्विस शुरू, सीएम धामी ने हेलीकॉप्टर पर तिलक लगाकर किया फ्लैग ऑफ | Loksaakshya

इस दौरान पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने को लेकर भी चर्चा की गई। साथ ही पिथौरागढ़ से फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सेवाएं शुरू करने के लिए स्पाइसजेट व बिग चार्टर्ड एयरलाइन को कार्य के आदेश जारी किए गए।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

 

Similar Posts