उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं , तो जान लीजिये IRCTC के इस खास पैकेज के बारे में
|

उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं , तो जान लीजिये IRCTC के इस खास पैकेज के बारे में

ठंड के साथ उत्तराखंड में पर्यटन सीजन भी शुरू हो जाता है। ऐसे में पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों की कोशिश रहती है कि वह सैलानियों को बेस्ट सुविधा दे। नए साल के जश्न को लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं।

उत्तराखंड पर्यटन का गढ माना जाता है  . हर वर्ष सरदियों में लाखों की संख्या में लोग यहाँ  घूमने आते हैं ।  ऐसे में सैलानियों के लिए IRCTC नए पैकेज लेकर आया है। पैकेज की जानकारी आगे दी गयी है ।

यह भी पढ़ें :  इस बार आप भी नैनीताल यात्रा के दौरान रहिये मिट्टी के घर में, प्रशासन ने किये हैं ये नए इंतेज़ाम 

पैकेज की जानकारी

इस पैकेज के तहत हरिद्वार-ऋषिकेश के अलावा मसूरी और देहरादून की हवाई यात्रा कराई जाएगी। ये यात्रा 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक के लिए होगी, इस तरह ये पैकेज चार रात और पांच दिन के लिए होगा। इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को लखनऊ से देहरादून ले जाया जाएगा।

IRCTC Tour Package: उत्तराखंड के पहाड़ों में है घूमने का मौका, जानिए इस पैकेज में क्या है शामिल - irctc tour package Hill Stations of Uttarakhand Mussoorie Corbett Nainital Ranikhet

इसके लिए IRCTC फ्लाइट की व्‍यवस्‍था करेगा। वहां जाने के बाद तीन सितारा होटल में सैलानियों को ठहराया जाएगा। वहां लोकल में घूमने के लिए यात्री को कैब भी दी जाएगी। इस टूर पैकेज में आपको मसूरी का गन हिल,केम्पटी फॉल के साथ देव भूमि, वैक्स म्यूजियम- द इण्डिअनाइस्ड तुस्सॉड्स, लंढौर बाजार, देहरादून का तपेश्वर मंदिर और मसूरी का मॉल रोड की सैर कराई जाएगी।

IRCTC का शानदार ऑफर, सस्ते में घूमें हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और मसूरी, जानें कितने रुपये होंगे खर्च? – News18 हिंदी

आप देहरादून में सहस्त्रधारा का भ्रमण भी कर सकेंगे। ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला और राम झूला और हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर और हर की पौडी का भ्रमण भी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें :  अब ऋषिकेश में दिखेगा वर्ल्ड क्लास सिटी का नज़ारा, 1600 करोड़ से ऐसे होगा पूरा डेवेलपमेंट

कितना आएगा खर्चा

ये पैकेज 25 हजार 500 रुपए प्रति व्यक्ति होगा। वहीं दो व्यक्ति एक साथ ठहरेंगे तो कीमत 26800 रुपए प्रति व्यक्ति होगी। एक व्यक्ति के ठहरने पर इस पैकेज की कीमत कुल 34000 रुपए प्रति व्यक्ति होगी। अगर माता-पिता के साथ बच्‍चे जा रहे हैं तो उनके लिए प्रति बच्चे का पैकेज 22 हजार 200 रुपये  (बेड सहित) और 20600 रुपये (बिना बेड के) तय की गई है।

IRCTC Tour Package: पहाड़ों और वादियों में घूमने का शानदार मौका दे रहा है आईआरसीटीसी जानिए खास एयर टूर प्लान - IRCTC is giving a great opportunity to roam in the mountains

बुकिंग करने के लिए IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com  पर जाए। इसके अलावा ज्‍यादा जानकारी के लिए आप इन मोबाइल नंबर 8287930930, 8287930927 (कानपुर) और 8287930922(लखनऊ) पर सम्पर्क करें।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts