हल्द्वानी की क्लास 8th की बेटी ने लन्दन में बढ़ाया देश का मान, ब्रिटेन की महारानी ने किया सम्मानित
| |

हल्द्वानी की क्लास 8th की बेटी ने लन्दन में बढ़ाया देश का मान, ब्रिटेन की महारानी ने किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : गढ़वाल के देवाल ब्लॉक की इस बेटी ने शानदार प्रदर्शन कर जीता गोल्ड , सेना में जाकर करना चाहती हैं                     देशसेवा

 

गौरतलब है कि विगत दिनों सोसायटी ऑफ लंदन ने एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर इन दो कैटेगरी में परीक्षा हुई। जिसें दुनियाभर के बच्चे शामिल हुए। भारत से उत्तराखंड की हल्द्वानी निवासी मौलिका पांडे ने भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। मौलिका जूनियर कैटेगरी में प्रतियोगिता की उपविजेता बनीं।

यह भी पढ़ें :  देवभूमि की ये बेटी बनी प्रेरणा स्रोत , दृष्टिबाधित होते हुए भी कॉलेज टॉप कर पाया गोल्ड मैडल

मौलिका हैं क्लास 8th की छात्रा

मौलिका को एक सप्ताह के दौरे के लिए लंदन आमंत्रित किया गया था। जहां उन्होंने रॉयल पैलेस में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वह ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और यूनाइटेड किंगडम के विभिन्न प्रतिभागियों के साथ यहां उपस्थित थीं। उन्होंने वेस्टमिंस्टर एब्बे, होली ट्रिनिटी चर्च का भी दौरा किया।

इंग्लैंड की महारानी ने उत्तराखंड की छात्रा मौलिका पांडे को दिया बड़ा सम्मान | The Queen of England gave a big honor to Uttarakhand's student Moulika Pandey | इंग्लैंड की ...

इस दौरे पर मौलिका ने शेक्सपियर की थिएटर कंपनी के अभिनेताओं के साथ एक कार्यशाला में भी भाग लिया।  मौलिका हल्द्वानी के ऑरम स्कूल की  क्लास 8th की छात्रा है । प्रतियोगिता में उपविजेता रही मौलिका को ब्रिटेन की महारानी कैमिला ने बकिंघम पैलेस में बुलाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Aurum The Global School - School in Haldwani

इस खास मौके पर मौलिका के साथ सम्मान पाने वालों में अन्य वर्गों में विजेता-उपविजेता ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम के प्रतिभागी भी थे। ब्रिटेन में मौलिका ने एक सप्ताह तक चलने वाले यूनाइटेड किंगडम के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक सेमिनार और पर्यटन कार्यक्रम में भी भाग लिया।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए

 

 

Similar Posts