उत्तराखंड के कर्नल साहब ने इतिहास रचा, 70 वर्ष की आयु में 1600 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग
|

उत्तराखंड के कर्नल डॉ. गिरजा शंकर मुनगली ने इतिहास रचा, 70 वर्ष की आयु में 1600 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग

देवभूमि और भारतीय सेना का बहुत गहरा संबंध  है। इस राज्य ने  भारतीय सेना को कई जाबांज सैनिक   दिए हैं । आज हम आपको उत्तराखंड के ऐसे ही एक साहसी सैन्य अधिकारी के बारे में बता रहे हैं जिहोने एक ऐसे कारनामे को अंजाम दिया है जिसे युवा  भी करने में घबराते हैं .

जी हाँ हम बात कर रहे हैं  नैनीताल निवासी तथा वर्तमान में पुणे में निवास कर रहे  सेवानिवृत्त कर्नल डॉ. गिरजा शंकर मुनगली के बारे में ।वे भले ही  सेवानिवृत्त हो गए हैं मगर अब भी उनमे फौजियों वाला जुनून है और उनका दिल आज भी युवा है।

सेवानिवृत्त कर्नल डॉ गिरजा शंकर मुनगली ने सोलह सौ फीट की ऊंचाई से विमान से  पैराजंपिंग कर छलांग लगाई - माटी की ख़बरें

कर्नल डॉ. गिरजा शंकर मुनगली ने 70 वर्ष की उम्र में 1600 फीट की ऊंचाई से विमान से छलांग लगाने का कारनामा कर दिखाया है । भारतीय सेना से कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए डॉ. गिरजा शंकर मुनगली अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय सेना के साहसिक विभाग के प्रमुख भी रहे थे।

70 वर्ष में लगाई  1600 फीट से ऊंचाई  छलांग

आपको बता दें सैन्य पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले भारतीय सेना से कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए डॉ. गिरजा शंकर मुनगली ने वायु सेना के पैराशूट ब्रिगेड महोत्सव में यह कारनामा किया .

देखें वीडियोः 70 वर्ष की उम्र में 1600 फिट की ऊंचाई से सेवानिवृत्त कर्नल का  पैराजंपिंग का कारनामा, नैनीताल निवासी हैं ये बुजुर्ग | Loksaakshya

उन्होंने  पारा  रियूनियन 2022 के दौरान  नवंबर माह में आगरा में वायु सेना प्रशिक्षण केंद्र में एयरवेज पर 1600 फीट की ऊंचाई से एक विमान से पैराजंपिंग की।

Para Jumping 70 Year Old Man Jumped From Plane Parachuting Nainital Uttarakhand News In Hindi - जज्बा: 70 साल के बुजुर्ग ने विमान से लगाई छलांग तो थम गई लोगों की सांसें,

इसमें उनके साथ 35 अन्य लोग भी शामिल थे। आश्चर्यजनक बात है कि वह टीम में सबसे अधिक उम्र के  थे। आपको बता दें कर्नल डॉ. गिरजा शंकर मुनगली  मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल निवासी हैं एवं वर्तमान में पुणे में रह रहे हैं।

Pune Institute of Business Management on Twitter: "#PIBMPune organized  #CorporateSession with Mr. Girija Shankar Mungali (Owner-Sanskriti  School)The keynote of the session was “ Infinite possibilities using your  inner energy to attain your

हिमालय में ऊंची चोटियों को किया है फतह

कर्नल डॉ. गिरजा शंकर मुनगली ने  सेना में कई अहम भूमिका निभाकर मिशन वीरता से पूरे किए है । उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच संयुक्त राॅफ्टिंग अभियान में भी हिस्सा  लिया । सेना में रहते हुए साहसिक विभाग के प्रमुख होने के नाते उन्होंने हिमालय में कई ऊंची चोटियों पर भी सफलता पूर्वक चढ़ाई की  किया है।

सेवानिवृत्त कर्नल नैनीताल के डॉ. मुनगली ने 70 वर्ष की आयु में 1600 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग, देखें Video - Retired Colonel Dr Girja Shankar Mungali of Nainital parajumped from

 

आपको बता दें कर्नल डॉ. गिरजा शंकर मुनगली ने 70 वर्ष की उम्र में 1600 फीट की ऊंचाई से विमान से छलांग लगाई है, जिसके बाद पूरे देश में उनके इस कार्य की सराहना हो रही है।

पुण्यातील गिरिजा शंकर मुनगली फुटबॉलच्या स्टार्क फोर्समध्ये | Dainik Gomantak

 

वे  अपने कार्यालय के दौरान वह भारतीय सेना के साहसिक विभाग के प्रमुख थे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई साहसिक कार्यों को अंजाम दिया।

 

Similar Posts