जान बची तो कान पकड़ के लगायी उठक बैठक, उत्तराखंड में नदी से माफ़ी मांगते नज़र आये युवक का वायरल वीडियो

आजकल जहाँ बारिशों ने उत्तराखंड में कहर ढाया हुआ है, नदियाँ उफान पर हैं और हर तरफ इसकी खबरे हैं। वहीँ इसके बीच ऋषिकेश-हरिद्वार से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।

ये वीडियो एक युवक का है जो नदी के तेज़ बहाव के कारण अपनी जान गवाने से बाल बाल बचा और ये चमत्कारी जीवन दान पा कर कैसे उसने नदी के सामने कान पकड़ कर माफ़ी मांगी और उठक बैठक भी लगाए।

इस पूरी घटना को दूर खड़े लोगो ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जहाँ ये वायरल हो गया है और लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं । ये घटना है उत्तराखंड के ऋषिकेश – हरिद्वार मार्ग के करीब से गुज़रने वाली बीन नदी की जो इन दिनों भारी बारिश के चलते उफान पर है ।

मौसम विभाग की चेतावनियों और हर तरह के हिदायतों के बावजूद भी लोग जान का ख़तरा मोल लेने से बाज़ नहीं आते, ऐसा ही इस युवक ने किया जब उसने इस तेज़ भाव की नदी को पार करने की कोशिश की और वो इसकी चपेट में आकर काफी दूर तक बहता चला गया । जान बचने के लिए उसने हर तरह की संभव कोशिश की और किस्मत से किसी तरह वो किनारे तक पहुँच गया और उसकी जान बच गयी ।

गले तक आये प्राण की इस घटना के बाद वीडियो में यह युवक बीन नदी के सामने क्षमा मांगता नज़र आ रहा है , कान पकड़ कर उठक बैठक भी लगता दिखाई दिया जैसे नदी के सामने खुद को ज़्यादा बेहतर माने की भूल पर शर्मिन्दा हो और दोबारा ऐसी गलती न हो इसके लिए माफ़ी मांग रहा हो । बीते बुधवार की इस घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। वीडियो में युवक हरिद्वार मार्ग पर चीला बैराज के पास बीन नदी में बहता हुआ दि ख रहा है और बीन नदी के उफान में खुद को बचाने के लिए प्रयास करता दिखाई दे रहा है।

 

 

 

Similar Posts