Uttrakhand NDA Result
| |

Uttrakhand NDA Result: उत्तराखंड के हल्द्वानी के इस लाल ने एनडीए परीक्षा में किया कमाल , पूरे देश में पायी दूसरी रैंक, डॉक्यूमेंट्री देख नेवी में सेवा का मन बनाया

Uttrakhand NDA Result: उत्तराखंड को नयी ऊंचाइयों  तक ले जाने के लिए यहाँ के हर वर्ग के लोग जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं । जहाँ युवा स्टार्ट अप के माध्यम से उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों विश्व  पटल पर  को पर प्रशिद्धि दिला रहे हैं । वही बच्चे भी किसी से काम नहीं नहीं है .

हाल ही में घोषित हुए NDA रिजल्ट्स में उत्तराखंड के कई नौनिहालों ने पूरे देश में सफलता का परचम लहराया है । इसी क्रम उत्तराखंड के हल्द्वानी के कुशाग्र ने इस परीक्षा में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर के इतिहास रच दिया है ।

Nda Result:हल्द्वानी के कुशाग्र ने उत्तराखंड का नाम किया रोशन, पाई ऑल इंडिया दूसरी रैंक - Nda Result 2023: Uttarakhand Boy Kushagra Secure All India Second Rank - Amar Ujala Hindi News Live

हल्द्वानी के पीलीकोठी निवासी कुशाग्र दुर्गापाल ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल कर सफलता हासिल की है.अपनी सफलता का जश्न मनाते हुए क्षेत्र के परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करने के लिए मिठाई बांटी।

Haldwani Railway Station Picture & Video Gallery - Railway Enquiry

कुशाग्र ने अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में पढ़ाई की। Uttrakhand NDA Result

रामपुर के नवाब की सुंदर एस्टेट पर हुई है सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की स्थापना - Amrit Vichar

कोशाग्र के पिता ललित मोहन दुर्गापाल व्यापारी हैं और मां ललिता दुर्गापाल आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता हैं।कुशाग्र की बहन, कौशांबी, राजस्थान के दुर्गापाल वनस्थली में बीए, कला स्नातक कथक की पढ़ाई कर रही हैं। कुशाग्र ने अपनी सफलता के लिए अपने शिक्षकों, माता-पिता और बड़ी बहन को श्रय दिया ।

UPSC NDA 2021 scheduled on April 18: Student urges commission to postpone the exam | Education News

सेनिक स्कूल में, कुशाग्र ने कहा, उसे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वातावरण दिया गया था। वह 12वीं कक्षा के एकेडमिक कैप्टन भी रहे  हैं।पढाई के साथ खेलों जैसे हॉकी, बैडमिंटन और फुटबॉल में भी कुशाग्र  की काफी रुचि है। कुशाग्र ने लॉकडाउन के दौरान नेशनल टैलेंट सर्च एक्सीलेंस (NTSE) टेस्ट की तैयारी की। पहले राज्य स्तरीय परीक्षा में उन्होंने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया। Uttrakhand NDA Result

Do This With These Tips National Defense AcademyPreparing For The Entrance Exam, You Will Score Well In The Exam | NDA Preparation Tips: इन Tips से करें नेशनल डिफेंस एकेडमी प्रवेश परीक्षा

इसके बाद 11वीं कक्षा में दूसरे चरण की परीक्षा में भी राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट हासिल की। कुशाग्र ने बताया कि उन्हें एनसीईआरटी द्वारा आयोजित एनटीएसई परीक्षा में छात्रवृत्ति मिलनी चाहिए थी, लेकिन नहीं मिली। Uttrakhand NDA Result:

कुशाग्र की मेधा को देखकर उनके शिक्षक ने माता-पिता को सैनिक स्कूल के लिए फॉर्म भरने की सलाह दी थी।कुशाग्र की मां ललिता दुर्गापाल ने हमें बताया कि कुशाग्र जब पांचवीं कक्षा में थे तो उनकी शिक्षिका रेणु भोज ने उन्हें सैनिक स्कूल की परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया.

image credit to Hindustan Times

तभी से उन्होंने यह लक्ष्य निर्धारित कर आठवीं कक्षा से सैनिक स्कूल के लिए कोचिंग कराई।भारतीय नौसेना अकादमी के बारे में एक वृत्तचित्र देखने के बाद, कुशाग्र ने नौसेना में शामिल होने की इच्छा महसूस की।

जानकारी लेने पर पता चला कि सैनिक स्कूल से इंडियन नेवी के लिए सिलेक्शन रेट अच्छा है। इसके बाद आठवीं कक्षा से कुशाग्र ने सैनिक स्कूल की तैयारी की। उन्होंने नेवी में शामिल होने के लिए एनडीए को चुना है।Uttrakhand NDA Result

Join Indian Navy | Government of India

हम E-DEV BHOOMI  की ओर से उत्तराखंड इस बेटे  को ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

 

 

Similar Posts