|

उत्तराखण्ड की इस बिटिया ने लहराया सफलता का परचम , दिल्ली न्यायिक सेवा में सीनियर जज के रूप में हुआ चयन

प्रदेश की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। ये अपनी काबिलियत के दम पर सफलता की बुलंदियों को छूने में सक्षम होते हैं।

प्रदेश की इन होनहार बेटियों से हम आपका परिचय कराते रहते हैं, जिन्होंने अपनी सफलताओं से अपने परिवार और प्रदेश को गौरवान्वित किया है।इस कड़ी में हम आपको प्रदेश की एक और होनहार बेटी से मिलवाने जा रहे हैं जो दिल्ली में सीनियर जज बनी हैं।

जी हां..हम मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के जौनसार बावल क्षेत्र के जोगियों गांव, कट विश्रद निवासी अनुज्ञा चौहान की बात कर रहे हैं, जो दिल्ली न्यायिक सेवा की वरिष्ठ न्यायाधीश चुनी गईं.

Delhi Higher Judicial Service Exam 2022: दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी, 168 पदों के लिए आवेदन शुरू | Delhi Higher Judicial Service Exam 2022: Notification released for ...

हमें मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तराखंड राज्य में देहरादून जिले के जौनसार बावर क्षेत्र के खत विषलाद के जोगी गांव की रहने वाली अनुज्ञा चौहान का दिल्ली न्यायिक सेवा में वरिष्ठ न्यायाधीश के पद पर चयन हुआ है.

 

हम आपको बता दें कि अनुज्ञा की कक्षा 10 एवं 12 देहरादून से हुई है उसके बाद अनुन्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई भी की है. उनके पिता, रणवीर सिंह तोमर, दिल्ली में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में DGM के रूप में कार्यरत हैं।

Delhi High Court Recruitment 2022: Notification Of Delhi Judicial Service Examination Released, Read Here For Post And Qualification Information - Delhi High Court Recruitment 2022: दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा का ...

अनुज्ञा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Similar Posts