सस्ते में बाइक रेंट कर करिए नैनीताल की सुंदर वादियों की सैर, जानिए कहाँ, कैसे और कितने में मिलता है बाइक!

Nainital Bike Rental: दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का छोटा सा प्लान बनाना हो या हनीमून का, सबसे पहले नैनीताल (Nainital) का नाम ही जेहन में आता है। गर्मियों के मौसम में नैनीताल में पर्यटकों का ताँता लगा रहता है।

हर रोज नैनीताल घूमने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते है, और अपने अपनी यात्रा को यादगार बनाते है। ऐसे में अगर आप भी नैनीताल की यात्रा करने चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए जरूर साबित हो सकता है।

अगर आप अकेले या अपने पार्टनर के साथ नैनताल घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो आप बाइक या स्कूटी रेंट (Nainital Bike/Scooty Rent) पर ले सकते हैं जिससे आपके ट्रिप का मजा कई गुना हो सकता है। तो आइए जानते है नैनीताल में आप कहा, कैसे और कितने में बाइक रेंट कर सकते है।

Top 20 Places to Visit In Nainital - Best Tourists Places to Visit in Nainital - Club Mahindra
image credit: Club Mahindra

इस तरह से पहुंचे नैनीताल, How to Reach Nainital

सबसे पहले आपको बताते है कि आप नैनीताल कैसे पहुंच सकते है, नैनीताल आप कई माध्यम से पहुंच सकते है। भारत के किसी भी हिस्से से नैनीताल जाने के लिए सबसे आसान और सबसे सस्ता तरीका है ट्रेन।

नैनीताल का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम (Kathgodam) है जो लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, काठगोदाम हल्द्वानी (Haldwani) शहर में स्थित है। ऐसे में आपको हल्द्वानी या काठगोदाम स्टेशन के लिए ट्रैन लेना होगा।

हल्द्वानी या काठगोदाम पहुंचकर आप उत्तराखंड रोड़वेज बस का लगभग 100 रूपये में टिकट लेकर नैनीताल पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  नैनीताल में घूमने की टॉप 10 जगह

Kathgodam Railway Station Kathgodam Pictures - Kathgodam Railway Station in Kathgodam Travel Photos Picture Gallery Images
image credit: euttaranchal.com

यहाँ से ले सकते है बाइक, Nainital Bike Rental

अब आप चाहे तो हल्द्वानी से भी बाइक रेंट कर नैनीताल पहुंच सकते है और फिर वापस हल्द्वानी आकर अपने होटल में रुक सकते है, हल्द्वानी से नैनीताल जाने में आपको लगभग डेढ़ घंटे का वक्त लगेगा। हल्द्वानी में आपको कई बाइक रेंटल सर्विस मिल जाएगी।

दूसरी तरफ आप नैनताल में रुकने का प्लान बना रहे है तो सबसे पहले आप नैनताल पहुंचे और फिर वह बाइक रेंट करें, नैनीताल में भी आपको अनेक बाइक रेंटल सर्विस मिल जाएगी।

Bike Rental Services at Rs 650/per day | motorbike rentals, motorcycle rental service, dirt bike on rent, dirt bike rental services, dirt bike rental | bike rental services - HIM Yatra Travels ,

ये बाइक्स मिलते है रेंट पर

नैनीताल के मशहूर मॉल रोड (Nainital Mall Road) के आसपास आपको कई सर्विस प्रोवाइडर मिल जाएगी जो बाइक रेंट पर दे देंगे, यहां आपको स्कूटी, पल्सर, एवेंजर, बुलेट से लेकर हिमालयन बाइक आसानी से मिल जाएगी।

Bike Rentals Nainital Haldwani | Royal Enfield, Scooty, Avenger for Rent in Nainital | Nainital Biker | Nainital Bike on Rent | Bike On Rent

जानिए क्या है किराया, Nainital Bike Rental Price 2023

इनका एक दिन (एक दिन में 8 घंटे के लिए ही बाइक-स्कूटी मिलती है) का किराया 800 रुपये से शुरू होता है, वहीं एवेंजर बाइक के लिए आपको 800 रुपये देने होंगे।

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का किराया 1000 रुपये और हिमालयन बाइक (Himalayan Bike) का किराया 1500 रुपये है. पर्यटक इनमें पेट्रोल भरवाकर अपनी सहूलियत के अनुसार कहीं भी घूम सकते हैं।

Bike On Rent In Bhimtal | Get 20% Off & Cashback Of 400

इन दस्तावेज की होगी जरूरत

बाइक या स्कूटी किराए पर लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र होना जरूरी है। इसके साथ ही आपको अलग अलग सर्विस प्रोवाइडर के हिसाब से एक सिक्योरिटी डिपाजिट भी करना होगा जो 1000 से लेकर 2000 तक रहता है।

Similar Posts