नीम करोली बाबा के कैंची धाम में अब श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगा जाम

कैंची धाम में अब श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगा जाम, प्रशासन ने तैयार किया मास्टरप्लान; जाने

Neem Karoli Baba: उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित विश्व विख्यात कैंची धाम में हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

इन दिनों भी कैंची धाम में भक्तों की भारी भीड़ चल रही है और रोजाना हजारों की संख्या में भक्त नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं।

हालाँकि पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने की वजह से अक्सर वाहनों की भीड़ लगी रहती है और भक्तों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है।

Kainchi Dham Nainital (Timings & Best time to visit) - Nainital Tourism 2023
image credit: nainitaltourism.org.in

भक्तों के लिए खुशखबरी

लेकिन अब यहाँ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, कैंची धाम में जाम की समस्या को ठीक करने के लिए जिला प्रशासन और भवाली नगरपालिका एक्टिव मोड में नजर आ रही है।

बताते चले कि भवाली नगरपालिका और जिला प्रशासन के सामूहिक प्रयास से कैंची के पास भवाली में छोटी-छोटी अस्थाई पार्किंग बनाई जा रही हैं, जिससे कैंची में वाहनों का भार कम होगा।

ये भी पढ़ें: सस्ते में बाइक रेंट कर करिए नैनीताल की सुंदर वादियों की सैर, जानिए कहाँ, कैसे और कितने में मिलता है बाइक!

शुक्रवार से शुरू होगा विश्वप्रसिद्ध कैंची धाम मेला, देश-विदेशों से पहुंचे हजारों श्रद्धालु - Kainchi Dham Mela 2018 Start From 15 June - Amar Ujala Hindi News Live

प्रशासन ने बनाया मास्टरप्लान

भवाली नगरपालिका के अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि कैंची धाम में लगातार भक्तों की आमद में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है. इसको देखते हुए पालिका की ओर से भवाली में छोटी छोटी अस्थाई पार्किंग बनाकर इस समस्या को हल किया जा रहा है।

Best things to do in Things To Visit In Kainchi Dham Temple

अस्थाई पार्किंग और शटल सेवा

इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया कि कैंची धाम के पास वर्तमान में 150 गाड़ियों की पार्किंग उपलब्ध है, लेकिन वहा रोजाना क्षमता से ज्यादा वाहन पहुंच रहे हैं। इसी समस्या को देखते हुए नगरपालिका ने भवाली पेट्रोल पंप के समीप एक निजी भूमि में करीब 150 गाड़ियों के लिए अस्थाई पार्किंग तैयार कर दी है।

साथ ही जल्द शटल सेवा भी शुरू की जाएगी, ये शटल वाहन भवाली से कैंची सवारियों को लेकर जाएंगे और तत्काल सवारियों को उतारकर वापस भवाली आ जाएंगे। इस बस का किराया 30 रूपए रखा जायेगा।

ये भी पढ़ें: Driver’s Guideline for Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा पर यात्रियों को ले जाने वाले बस ड्राइवरों के लिए जारी किये गए नियम, केवल इन्हे पास करने वाले ही चला सकेंगे बस

Similar Posts