Join Group☝️

यू-ट्यूबर सौरव जोशी ने कह दी उत्तराखंड के लिए ऐसी बात, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

Edevbhoomi
यू-ट्यूबर सैसव जोशी ने कह उत्तराखंड के लिए ऐसी बात, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा की हरकत देखो, कहा- मेरी वजह से लोग उत्तराखंड को जानते हैं

उत्तराखंड की संस्कृति और यहाँ की लोग परंपरा अपने आप काफी प्राचीन और अद्भुत है यहाँ . के खूबसूरत पर्यटक स्थलों ने पूरी दुनिया में अपना एक अनोखा मुकाम  बनाया है . और यहाँ की आध्यात्मिक विसारत और प्रमुखः देवस्थल पूरेभारत में पूजनीय है . यहाँ हर साल लाखों की की संख्या में तीर्थ यात्री और पर्यटक  आटे हैं और उत्तराखंड में अपना असमय बितताते हैं।

लेकिन हम से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी ही प्रदेश की सुंदरता और अलौकिकता को कमतर मानते हैं और अपनी झूटी शान कोईतना बड़ा मानते हैं की उन्हें अपने आगेकुछ नहीं दिखता है । जी हाँ हम आज आपको उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के के एक ऐसे इंसान के बारे बता रहे हैं जो अपने आप को उत्तराखंड को मशहूर  करने श्रेय देता है । हम बात कर रहे हैं व्लॉगर सौरव जोशी  की।

https://t.me/+69fLtJQJD6sxYTE1

कह दी इतनी बड़ी बात

आपको बता दें हमसबने कभी न कभी इस व्लॉगर सौरव जोशी के बारे में कभी न कभी जरूर सुना होगा । लेकिन ये यूटूबेर और ब्लॉगर आज कल अपने आप की कुछ ज्यादा ही आरएएफ काने में लगे हुए हैं इनके अनुसार उत्तराखंड को लोग इसके यूट्यूब चैनल के दवारा लोग जानने लगे लगे हैं इसी पहले उत्तराखंड के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी । ये ऐसे महान इंसान हैं जिनकी वजह से जिन्होंने पूरे उत्तराखंड की को ख्याति प्राप्त हुई  है।

 यू-ट्यूबर सैसव जोशी ने कह उत्तराखंड के लिए ऐसी बात, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा की हरकत देखो, कहा- मेरी वजह से लोग उत्तराखंड को जानते हैं

सौरव जोशी के अनुसार जबसे  इन्होंने वलॉग्स और वीडियोस  बनाने शुरू किए और तब से ही लोगों की उत्तराखंड नामक एक जगह  के बारे में पता चला  है । इनके अनुसार हम सब कोइस बात पर गर्व होना किये की ये हमारे प्रदेश के लिए  ब्लॉग्गिंग करतेहैं ।

सोशल मीडिया पर लोग ने दिखयी औकात

इन दिनों सुअराव जोशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने उत्तराखंड के बारे में कुछ ऐसा कहा है जिसे देखर लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है . सौरव जोशी के अनुसार इनके यूट्यूब जगत में पैर रखने के बाद ही देश दुनिया के लोगों ने उत्तराखंड और हल्द्वानी को जानना शुरू किया है। इससे पूर्व में उत्तराखंड देवभूमि  की अपनी कोई पहचान नहीं था।

सौरव जोशी ने कहा है की केवल उनकी ही  वीडिओज़ के जरिए लोग उत्तराखंड को जान पाए हैं  . इस  वीडियो के बाद लोग जमकर सौरव जोशी की खबर ले रहे हैं।  उनके इस वीडियो के रिप्लाई में लोग कुछ इस तरह का रिएक्शन दे रहे हैं

  • ” यह जानते हैं इनको आजादी 2014 के बाद मिली है। हल्द्वानी, उत्तराखंड और देश को इन्होंने ही पहचान दी। इससे पहले सिर्फ वास्कोडिगामा जानता था.. “
  • ” पहाड़ों में आजकल बानरों और ब्लागरों का ही आंतक है.. दिन भर तो है गायज़ हम वबरा जा रहे, है गायज हम बून जा रहे, और गढ़वाली कुमांउनी इनसे बोली नहीं जाती .. “।

तो इन सभी बातों का सार यह है अगर सफलता मिलना तो बहुत आसान है लेकिन उस सफलता को संभल पाना बहुत मुश्किल है ।  ऐसा ही कुछ आज कल उत्तराखंड हल्द्वानी के ब्लॉगर सौरव जोशी के साथ भी हो रहा है ।

https://t.me/+69fLtJQJD6sxYTE1

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।