Building equipped with world class facilities prepared at Dehradun Railway Station.
| |

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! देहरादून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी जबरदस्त सुविधाएं, तैयार की गई वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस बिल्डिंग

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाली यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है।  देहरादून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अत्यधुनिक  सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिसके लिए  विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित एक अत्याधुनिक भवन तैयार किया गया है।

देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से रेल मार्ग से दून आने वाले यात्रियों को यह जानकर खुशी होगी कि नए साल से उन्हें जल्द ही आधुनिक सुविधाएं मिलने लगेंगी। इसे पूरा करने के लिए रेलवे इन दिनों देहरादून रेलवे स्टेशन के पास बहुमंजिला इमारत बनाने की तैयारी में है।

पहाड़ी खाने का ले सकेंगे स्वाद

यह अत्यधुनिक  सुविधाएं वाली सात मंजिला संरचना सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) व्यवस्था में बनाई जा रही है, जहां यात्रियों को  भारतीय, विदेशी व्यंजनों के साथ पहाड़ी व्यंजनों का भी स्वाद चखने का मौका मिलेगा।

इस बहुमंजिला बहुउद्देश्यीय भवन में लगभग 64 कमरे बनाने की योजना चल रही है। साथ ही यात्रियों को इन कमरों को आसानी से ऑनलाइन बुक करने की सुविधा भी मिलेगी। वर्तमान में, रेल यात्रियों को अक्सर गांधी रोड, प्रिंस चौक, त्यागी रोड और राजपुर रोड जैसे विभिन्न स्थानों पर आवास खोजने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इसे देखते हुए इस भवन के निर्माण से यात्रियों की चुनौतियां काफी कम हो जाएंगी।

आई है लगभग 10 करोड़ की लागत

रेलवे साइट प्रभारी वैभव सिंह राणा के मुताबिक, निजी क्षेत्र की साझेदारी में बन रहे इस भवन के निर्माण में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की बड़ी रकम निवेश की जाएगी. रेलवे अधिकारियों ने कंपनी को जमीन का 44 साल का पट्टा दिया है। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और फिलहाल इमारत को पेंटिंग सहित अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Similar Posts