Haridwar Accident News: उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई दुखद घटना, 41 सवारियों से भरी बस समाई गहरी खाई में, 10 महीने की मासूम समेत हुई 2 की मृत्यु

Edevbhoomi
Haridwar Accident News

Haridwar Accident News: देवभूमि के हरिद्वार से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है आपको बता दें हरिद्वार मैं 41 सवारियों से भरी बस एक 20 मीटर खाई में जा समय हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग मदद के लिए चलाने लगे।

नजारा देखकर हर किसी की रूह कांप गई। जल्द ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य कर दिया साथ ही घायलों को अस्पताल ले जाने का काम भी तत्परता से किया गया। Haridwar Accident News

Uttarakhand:हरिद्वार में 41 सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, मासूम समेत दो की मौत, ऋषिकेश के पास भी हादसा - Haridwar Big Road Accident In Haridwar, Uttarakhand Bus Fell Into A

हुई 2 की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में बस में कंडक्टर बस के कंडक्टर सहित एक 10 महीने की बच्ची की मौत की खबर आई है।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हरिद्वार के चंडी चौक से करीब 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर जा रही रोडवेज बस पर से ड्राइवर का नियंत्रण समाप्त हो गया,  और बस बेकाबू होकर 200 मीटर गहरे खाई में जा समाई .

Orissa HC orders probe into whistle blower's mysterious death

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बस  में 41 लोग सवार थे इस भीषण हादसे में बस कंडक्टर समेत एक 10 महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई।  4 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है।  जिन्हें ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है  Haridwar Accident News

हुआ 1 और हादसा 

एक अन्य हादसे में ऋषिकेश श्रीनगर रोड पर गूलर के समीप एक मैक्स गाड़ी की एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे ने मैक्स  साड़ी में समाज 10 लोगों में से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , जबकि अन्य दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।  घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।  इस घटना में ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया जिसे एम्स पहुंचाया गया Haridwar Accident News

 

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।