Wrestlers Protest Haridwar: दिल्ली में चल रही पहलवान खिलाड़ियों के प्रदर्शन की धमक अब हरिद्वार तक पहुंच गई है बीते दिन महिला खिलाड़ियों ने उत्पीड़न के खिलाफ कार्यवाही ना किए जाने के कारण अपने मेडल्स को हरिद्वार की हरकी पैड़ी में गंगा मैया को विसर्जन करने का संकल्प लिया और सभी खिलाड़ी अपने-अपने मेडल लेकर हरिद्वार में मां गंगा की हर की पैड़ी पर पहुंच गए।
आपको बता दें महिला खिलाड़ियों ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाया है और इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं जिनमें बजरंग पुनिया विनेश फोगाट और साक्षी मलिक शामिल है। यह तीनों ही अपने अपने मैडम को गंगा जी में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे।
खिलाड़ी अपने मेटल विसर्जित करने के लिए मालवीय घाट के पास बैठ गए और मैडम को हाथ में लेकर रो पड़े ऐसे भाव विभोर कर देने वाले हालातों में जिसने भी उन्हें देखा उसकी आंखें नम हो गई .और चारों तरफ नेता ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी होने लगी। Wrestlers Protest Haridwar
आंदोलनकारी पहलवानों को समर्थन देने के लिए काफी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी हरिद्वार पहुंच गए थे। वहीं पहलवानों के पहुंचते ही आम लोगों की भी भीड़ हर की पैड़ी पर इकट्ठा होने लगी खिलाड़ियों ने भारी मन से अपने मेडल को विसर्जन करने की बात कही। Wrestlers Protest Haridwar
गंगा सभा समिति ने जताई आपत्ति
लेकिन गंगा सभा समिति में पहलवानों के हर की पैड़ी पर मेडल को विसर्जित करने पर आपत्ति जताई उन्होंने कहा कि यह एक आस्था का स्थल है यहां पर राजनीति का अखाड़ा ना बनाएं आप हर की पैड़ी के अतिरिक्त हरिद्वार में किसी भी घाट पर इनका विसर्जन कर सकते हैं। Wrestlers Protest Haridwar
लेकिन हर की पैड़ी भक्तों के लिए आस्था का स्थल है जहां पर लाखों की संख्या में हर दिन श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं और आरती करते हैं इस दिन गंगा दशहरा होने के कारण संख्या श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक है जिससे पहलवानों की उपस्थिति में भगदड़ हो सकती है और दुर्घटना घट सकती है।
बिना मैडल विसर्जन के लौटे पहलवान
सभी भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत के समझाने के बाद पहलवानों ने हरिद्वार से वापस लौटने का निर्णय किया उन्होंने आश्वासन दिया कि वह पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिए बातचीत करेंगे उसके बाद पहलवानों में श्री टिकैत की बात मानते हुए वापस दिल्ली का रुख किया। Wrestlers Protest Haridwar
श्री नरेश टिकैत ने पहलवानों को पूरा आश्वासन दिया कि उनकी इंसाफ की लड़ाई में वे उनके साथ। श्री टिकैत के समझाने बुझाने के बाद सभी पहलवान बिना मेडल विसर्जित किए वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए । Wrestlers Protest Haridwar