देहरदून में अटका पड़ा है हाईवे पर निर्माण कार्य , धार्मिक स्थल ना हटाए जाने से क्षेत्र में हुआ जलभराव

हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर भूपतवाला क्षेत्र के फ्लाईओवर के एक पिलर का निर्माण कार्य अटका पड़ा है। निर्माण में बाधा बन रहा है धार्मिक स्थल बुधवार को हटाया नहीं जा सका।

दूधाधारी एलिवेटेड फ्लाईओवर के पिलर के निर्माण के लिए धार्मिक स्थल को हटाया जाना जरूरी है। धार्मिक स्थल को हटाने की कार्रवाई बाधा रहित हो इसके लिए एनएचएआई के अधिकारियों ने पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी की मदद मांगी।

क्षेत्र में जलभराव 

एनएचएआई के मैनेजर राघव त्रिपाठी ने बताया कि हाईवे निर्माण को पूरा करने के लिए धार्मिक स्थल को हटाना जरूरी है। ना हटाए जाने की वजह से एक पिलर का निर्माण रुका हुआ है।

उन्होने बताया की प्रशासन के आग्रह पर दस दिन के लिए समय दिया गया है। प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बार पुन प्रबंधक से बात करने का आश्वासन दिया गया है। पूर्व में इसके लिए मुआवजा दिया जा चुका है।

जानकारी देते हुए एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया की  उक्त स्ट्रक्चर का जनहित में हटाया जाना आवश्यक है। इसको न हटाए जाने की वजह से फ्लाई ओवर बनाने में बाधा आ रही हैऔर नाला नहीं बन पा रहा है। जिससे क्षेत्र में जल भराव की भी बड़ी समस्या खडी हो रही है।

इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा ने आश्वासन दिया की एक बार फिर से निरीक्षण किया जाएगा, प्रबंधक समिति से भी बातचीत की जा रही है ताकि किसी किस्म का विवाद न हो। पहले कुछ हिस्सा तोड़ने के बाद बीच में क्यों रोक दिया गया इस बात का पता किया जा रहा है।

अतिक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री और जिला अधिकारी से की शिकायत

अधिकारी एवं वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष पूरण पांडे ने पूरे मामले की शिकायत प्रधानमंत्री और जिलाधिकारी को ई- मेल के माध्यम से की है।

उन्होंने आरोप लगाया की प्रशासन अभी तक ध्वस्तीकरण नहीं कर पाया है। इसकी वजह से बरसाती पानी की निकासी हेतु नाले का निर्माण कार्य अटका पड़ा है और बरसात का पानी क्षेत्र में भर रहा है।

 

 

 

 

 

 

Similar Posts