यु तो उत्तराखंड में नैनीताल पूरे देश में अपनी सुंदरता के लिए फेमस है , यहाँ दूर दूर से सैलानी इस खूबसूरती को निहारने के लिए आते हैं। अन्य प्राकतिक सुंदरता के साथ साथ नैनीताल में एक और टूरिस्ट स्पॉट बनाया गया है . जो अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा .
जानकारी के अनुसार देवभूमि उत्तराखंड में नैनीताल के भवाली रोड पर पाइन्स नामक स्थान पर इस टूरिस्ट स्पॉट को बनाया गया है. जिसका नाम है नैनीताल का हॉन्टेड पार्क। इस हॉन्टेड पार्क को यहाँ स्थानीय निवासियों ने मिलकर बनाया है, उनकी यह कोशिश यहाँ पर पर्यटकों को बढ़ाने के लिए है .
जानिए क्या है यहाँ की खासियत
हॉन्टेड एरिया में कुछ डरावने पुतले बनाकर रखे गए हैं. जबकि यहां पर एक स्केलेटन देखने को मिल जाएगा, यहाँ पर जिसके आप साथ चैस खेलते हुए आप तस्वीर ले सकते हैं.
जबकि यहां फूड वैन भी लगाई गई है, जहां पर्यटक रुककर लजीज पकवानों का स्वाद ले सकते हैं. यहां के मोमोज भी लोगों को काफी पसंद आते हैं. इस जगह से वादियों का दीदार भी किया जा सकता है.
इस जगह पर वेडिंग फोटो शूट भी कराया जा सकता है, जिसके लिए 2000 रुपये की राशि तय की गई है. इस पार्क को देखने और यहां बनाए गए हॉन्टेड एरिया में फोटो खिंचवाने के लिए आपको केवल 15 रुपये खर्च करने होंगे.
पर्यटकों के लिए है एक एडवेंचर पार्क
नैनीताल में जिस जगह पर यह हॉन्टेड पार्क बनाया गया है वह कैंटोनमेंट बोर्ड की प्रॉपर्टी है , इसको लीज़ पर हॉन्टेड पार्क के लिए गया गया . पर्यटकों के लिए एक एडवेंचर पार्क बनाना इस जगह को विकसित करने मुख्य मकसद है. यहाँ पर सैलानियों के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है, जहां पर्यटक अपनी तस्वीरें खींच सकते हैं.
इसके अलावा बच्चों के खेलने के लिए झूले और हैरी पॉटर जैसा दिखने वाला झाड़ू और इसके अलावा लोगों को आकर्षित करने लिए अन्य हॉन्टेड सामान भी रखा गया है.
इसके अलावा यहां स्काई साइकिलिंग का भी आनंद लिया जा सकता है . स्काई साइकिलिंग के ट्रेनर सुनील उपाध्याय के अनुसार पर्यटक साइकिलिंग को काफी एन्जॉय करते हैं . स्काई साइकिलिंग में सेफ्टी का काफी ध्यान रखा जाता है.
पर्यटकों को स्काई साइकिलिंग का किराया 200 रुपये देंना होगा । अगर आप भी नैनीताल जाएँ तो इस हॉन्टेड पार्क का आनद जरूर ले ।