नैनीताल में अब देखिये हॉन्टेड पार्क , जिसके नज़ारे देख खिसक जायगी आपके पैरों तले जमीन
|

नैनीताल में अब देखिये हॉन्टेड पार्क , जिसके नज़ारे देख खिसक जायगी आपके पैरों तले जमीन

यु तो उत्तराखंड में नैनीताल पूरे देश में अपनी सुंदरता के लिए फेमस है , यहाँ दूर दूर से सैलानी इस खूबसूरती को निहारने के लिए आते हैं। अन्य प्राकतिक सुंदरता के साथ साथ नैनीताल में एक और टूरिस्ट स्पॉट बनाया गया है . जो अब  पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा .

जानकारी के अनुसार देवभूमि उत्तराखंड में नैनीताल के  भवाली रोड पर पाइन्स नामक स्थान पर इस टूरिस्ट स्पॉट को बनाया गया है. जिसका नाम है नैनीताल का हॉन्टेड पार्क। इस हॉन्टेड पार्क को यहाँ स्थानीय निवासियों ने  मिलकर बनाया है, उनकी यह कोशिश यहाँ पर पर्यटकों को बढ़ाने के लिए है .

PHOTOS: Haunted Oak Bay - Victoria News

 

जानिए क्या है यहाँ की खासियत

हॉन्टेड एरिया में कुछ डरावने पुतले बनाकर रखे गए हैं. जबकि यहां पर एक स्केलेटन देखने को मिल जाएगा, यहाँ पर जिसके आप साथ चैस खेलते हुए आप तस्वीर ले सकते हैं.

नैनीताल में इस जगह बनाया गया हॉन्टेड पार्क, पुतले देख डर जाएंगे आप!

जबकि यहां फूड वैन भी लगाई गई है, जहां पर्यटक रुककर लजीज पकवानों का स्वाद ले सकते हैं. यहां के मोमोज भी लोगों को काफी पसंद आते हैं. इस जगह से वादियों का दीदार भी किया जा सकता है.

सैन डिएगो, अमेरिका के रहस्यमय अल्बर्ट पार्क का किस्सा, उस पार्क में रात बारह बजे के बाद भूत-प्रेत झूला झूलने लगते हैं – Rahasyamaya

 

इस जगह पर वेडिंग फोटो शूट भी कराया जा सकता है, जिसके लिए 2000 रुपये की राशि तय की गई है. इस पार्क को देखने और यहां बनाए गए हॉन्टेड एरिया में फोटो खिंचवाने के लिए आपको केवल 15 रुपये खर्च करने होंगे.

क्या खेतों में पक्षियों को डराने के लिए पुतले (scarecrows) वास्तव में काम करते हैं? - Quora

पर्यटकों के लिए है एक एडवेंचर पार्क

नैनीताल में जिस जगह पर यह हॉन्टेड पार्क बनाया गया है वह कैंटोनमेंट बोर्ड की प्रॉपर्टी है , इसको लीज़ पर हॉन्टेड पार्क के लिए गया गया  . पर्यटकों के लिए एक एडवेंचर पार्क बनाना इस जगह को विकसित करने मुख्य मकसद है. यहाँ पर सैलानियों के लिए  सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है, जहां पर्यटक अपनी तस्वीरें खींच सकते हैं.

8 of the Creepiest Trees on Earth

 

इसके अलावा बच्चों के खेलने के लिए झूले और हैरी पॉटर जैसा दिखने वाला झाड़ू और इसके अलावा लोगों को आकर्षित करने लिए अन्य हॉन्टेड सामान भी रखा गया है.

 

इसके अलावा यहां स्काई  साइकिलिंग का भी आनंद लिया जा सकता है . स्काई साइकिलिंग के ट्रेनर सुनील उपाध्याय के अनुसार पर्यटक साइकिलिंग को काफी एन्जॉय करते हैं . स्काई साइकिलिंग में सेफ्टी का काफी  ध्यान रखा  जाता है.

Haunted Forests Around the World

पर्यटकों को स्काई साइकिलिंग का किराया 200 रुपये  देंना होगा । अगर आप भी नैनीताल जाएँ तो इस हॉन्टेड पार्क का आनद जरूर ले ।

 

 

Similar Posts