उत्तराखंड के कोटद्वार की बेटी मान्या ने दोहा में बढ़ाया देवभूमि का मान, वर्ल्ड स्कॉलर कप में 6 मैडल जीत अमेरिका में होने वाले फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

Edevbhoomi
manya-wins-winning-6-medals-in-the-world-scholars-cup

उत्तराखंड में प्रतिभाओं का भण्डार है । यहाँ के युवा आज अपने कौशल के दम पर  पूरी दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं । हम अपने लेखों के माध्यम से अक्सर ऐसे होनहारों से आपको रूबरू करवाते रहते हैं । इसी क्रम में आज हम आपको मिलवा रहे हैं पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार की रहने वाली मान्या भाटिया से ।

कोटद्वार देवी रोड के व्यवसायी गौरव भाटिया की बेटी मान्या भाटिया ने 10वीं की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट शैक्षणिक सफलता हासिल की है। मान्या वर्तमान में देहरादून के वेंटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की छात्रा हैं।

अमरीका में होगा फाइनल राउंड

वेंटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की नौ अन्य छात्राओं ने वर्ल्ड स्कॉलर्स कप दोहा ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। छह पदक जीतने वाली मान्या ने येल यूनिवर्सिटी यूएसए में अगले राउंड के लिए सफलतापूर्वक क्वालिफाई कर लिया है।

इसके अलावा, उत्तराखंड से नौ अन्य छात्राओं ने भी अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया है। इनमें से दो उत्तराखंड राज्य से हैं – पौरी जिले से मान्या भाटिया और एक अन्य छात्र रुद्रपुर से हैं। इन युवतियों को जल्द ही येल यूनिवर्सिटी यूएसए में फाइनल राउंड में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

पूरी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक

प्रारंभिक क्वालीफाइंग राउंड में मसूरी में देश के शीर्ष 25 स्कूलों के कुल 1800 छात्रों ने भाग लिया। कोटद्वार की मान्या भाटिया वर्ल्ड स्कॉलर्स कप चैंपियनशिप में फाइनलिस्ट बनकर उभरीं, उन्होंने पूरी प्रतियोगिता में 6 पदक जीते।  मान्या भाटिया ने  बताया की वह एक कुशल डॉक्टर के रूप में अपना करियर बनाना चाहती हैं

image credit : etv

उत्तराखंड में स्वास्थ्य प्रणाली की वर्तमान स्थिति और कोटद्वार में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए, मेरा लक्ष्य भविष्य में एक डॉक्टर के रूप में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके जनता की भलाई में योगदान देना है। मान्या के अलावा रुद्रपुर की एक छात्रा ने भी फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया है। 

 

 

 

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।