Traffic Route Plan of Haldwani Uttarakhand to Hills
|

फेस्टिवल सीजन में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो अभी पढ़ लीजिए यह ट्रैफिक प्लान, नहीं तो झेलनी पड़ेगी बड़ी परेशानी

यदि आप भी इस फेस्टिवल सीजन में हल्द्वानी के रास्ते पहाड़ पर जाने का प्लान बना रहे हैं। तो जारी किए गए इस ट्रैफिक प्लान के बारे में अवश्य जान लीजिए पुलिस ने 10 नवंबर से 12 नवंबर तक ट्रैफिक प्लान लागू किया है। इस दौरान रामपुर रोड से आने वाले वाहनों को तीनपानी गौला बाईपास चौराहे से गौला रोड होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा।

रामपुर रोड से बसों को टीपी नगर चौराहे पर पुनर्निर्देशित कर पर्वतीय क्षेत्र और हल्द्वानी की ओर भेजा जाएगा। रामपुर रोड की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर कॉलटैक्स तिराहा होते हुए भीमताल रोड की ओर भेजा जाएगा।

ट्रैफिक प्लेन के अंतर्गत  में बरेली रोड पर यातायात की व्यवस्था भी शामिल है। इस मार्ग से बसों को तीनपानी गौला बाईपास चौराहे पर पुनर्निर्देशित कर काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा। छोटे वाहनों को मुखानी चौराहे से नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा। कालाढूंगी से बसें लालडाट तिराहे से हल्द्वानी की ओर भेजी जाएंगी।

भीमताल/नैनीताल रोड से आने वाले सभी बड़े वाहनों को रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा। रोडवेज-केमू बसें तिकोनिया चौराहे से गौला बाईपास मार्ग से जाएंगी। बरेली रोड की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को नरीमन तिराहा से पुनः निर्देशित कर रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा। हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन/केमू स्टेशन से प्रस्थान करने वाली बसें ताज चौराहे से गौला ब्रिज होते हुए गौला बाईपास रोड का उपयोग करेंगी।

गौला पुल/रेलवे क्रॉसिंग से बड़े वाहनों (ट्रक, मालवाहक वाहन) का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा। चोरगलिया रोड से आने वाले सभी बड़े वाहन गौला बाईपास रोड का उपयोग करेंगे। रोडवेज, केमू और निजी बसें तिकोनिया वर्कशॉप लाइन से नरीमन तिराहा काठगोदाम होते हुए हल्द्वानी में प्रवेश करेंगी। मंगल पड़ाव, सिंधी चौराहा, सिटी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, ओके होटल चौराहा और ताज चौराहा से मोटरसाइकिल सहित किसी भी आकार के वाहन को बाजार में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

नैनीताल तिराहा से मंगलपड़ाव तक किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। वाहनों के लिए स्टेडियम रोड, रेलवे स्टेशन, रामलीला मैदान, मंगलपड़ाव और एचएन इंटर कॉलेज मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Similar Posts