24 करोड़ की लागत से चमचमाएगा लाल कुआं रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी इस दिन करने जा रहे हैं शिलान्यास

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश में चुनिंदा रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण होना है। इसी योजना के अंतर्गत लाल कुआं स्टेशन, नैनीताल पर करीब 23.81 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण व विस्तारीकरण के काम होंगे।  6 अगस्त को प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका शिलान्यास करेंगे।

इसी योजना के तहत जिन चुनिंदा रेलवेस्टेशनों का आधुनिकीकरण होना है, इनमें लालकुआं, पूर्वोत्तर रेलवे के अधीन काठगोदाम, काशीपुर, रामनगर, किच्छा, टनकपुर रेलवेस्टेशनों शामिल हैं। 6 अगस्त को पीएम मोदी वर्चुअल के माध्यम से इसकी शुरुआत करेंगे।

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बताया है कि प्रधानमंत्री भारतीय रेलवे के 508 रेलवे स्टेशनों के शिलान्यास कार्यक्रम की भी आधारशिला रखेंगे।

छह अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट 6 अगस्त को लालकुआं स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। रेलवे ने इसकी तेज़ी से तैयारी शुरू कर दी है।

23 करोड़ से इन कामो को दिया जाएगा अंजाम

विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण के कामो का प्लान –

  • आधुनिक पार्किंग बनायीं जायेगी, लोगो के आसानी से प्रवेश और निकासी को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न साधनों और व्यवस्थाओं का विकास किया जाएगा।
  • सुरक्षा हेतु सर्कुलेटिंग परिसर में सुधार फेंसिंग लगाई जाएगी
  • पार्किंग के निकट 6 मीटर के पैदल उपरिगामी पुल बनाया जायेगा
  • वहीँ, प्लेटफ़ॉर्म क्षेत्र में ग्रेनाइट फर्श वाले स्टेशन के मुखौटे में भी सुधार किये जाने की योजना है।
  • बुकिंग हॉल में आंतरिक साज-सज्जा में भी होगा सुधार
  • प्रतीक्षालय में फालस सीलिंग लगायी जायेगी
  • स्टेशन भवन की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाने की योजना है, साथ ही फ्लड लाइटें भी इंस्टॉल की जाएंगी।
  • यात्रियों की सुविधा के लिए प्रवेश द्वार पर 5 लाइन का ट्रेन डिस्प्लेबोर्ड लगाया जाएगा
  • सुरक्षा को मध्यनज़र रखते हुए प्लेटफार्मऔर प्रवेश द्वार क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

इसी योजना के तहत  प्रधानमंत्री मोदी 6 अगस्त को  देशभर के करीब 500 अमृत भारत स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के भी 12 स्टेशन शामिल होंगे। भारतीय रेलवे में 1275 स्टेशन अमृत भारत योजना  के तहत चिह्नित हैं। इनमें से करीब 500 स्टेशनों का ही शिलान्यास होगा।

 

Similar Posts