Join Group☝️

नए साल के जश्न के लिए ‘पुष्पा’ बन कर रहे थे तस्करी , पुलिस ने इन ढेड़ शानो को चटाई धूल

पुष्प फिल्मतो काफी हिट रही है । साथ साथ इसमें इस्तेंमाल किये गए कई स्टाइल लोग कॉपी भी करते है । लेकिन उत्तराखंड  के रुद्रपुर में एक ऐसी चोरी की घटना हुई जिसे देख सबको ‘पुष्पा’ की याद आ गयी । उत्तराखंड में नए साल आसपास के राज्यों से कई लोग उत्तराखंड आकर पार्टी करते हैं और जमकर उत्पात मचाते हैं। ऐसे में भारी मात्रा में उत्तराखंड के अंदर अवैध रूप से शराब की सप्लाई भी होती है।

उत्तराखंड में 31 दिसम्बर नए साल तैयारी को लेकर काफी जोर शोर से काम चल रहा है . होटल और रिसोर्ट फुल हो गए है . इसी  बिच एक फ़िल्मी जैसे चोरी की खबर सामने आयी है । पुलिस पुस्पा स्टाइल में तस्करी करते टैंकर को पकड़ा है जो अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा के कर  जा रहा था .

टैंकर में पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब

आपको बता दें एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद ने बताया कि क्रिसमस व 31 दिसम्बर  को लेकर जिले में सुरक्षा बढ़ाई गई है। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के पास रुद्रपुर से आ रहे टैंकर को रोका। टैंकर में काला मोबिल लिखा हुआ था।

नए साल के जश्न के लिए ‘पुष्पा’ बनकर रहे थे तस्करी , पुलिस ने इन ढेड़ शानो को चटाई धूल

तलाशी लेने पर टैंकर में बने तहखाने में हरियाणा ब्रांड की 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ओल्ड मंक रम बरामद हुई। शराब तस्करों ने अपना नाम लच्छू अहिरवार व सोनीपत हरियाणा निवासी नवीन बताया। तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे हरियाणा से शराब लेकर रुद्रपुर के रास्ते हल्द्वानी पहुंचे।पुलिस से बचने के लिए शराब को टैंकर के नीचे बने तहखाने में छिपाकर लाया गया था। 31 दिसम्बर  के लिए डिमांड पर शराब किसी ठिकाने पर पहुंचनी थी।

पुलिस ने भी दिखाई चतुराई

अब पुलिस और एसओजी टीम ने हरियाणा से हल्द्वानी लाया गया अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है। शराब की 60 पेटियों को तस्कर मोबिल के टैंकर में तहखाना बनाकर मयखाना में सप्लाई करने जा रहे थे। पकड़ी गई शराब थर्टी फर्स्ट की रात लोगों व पर्यटकों को परोसी जानी थी।

नए साल के जश्न के लिए ‘पुष्पा’ बनकर रहे थे तस्करी , पुलिस ने इन ढेड़ शानो को चटाई धूल

 

आरोपियों ने फिल्म पुष्पा की तर्ज पर प्लान बनाया। आरोपित पूरी प्लानिंग के साथ पहुंचे थे, लेकिन पुलिस की चतुराई के आगे बच नहीं सके। दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत