River Rafting in Uttarakhand
|

River Rafting in Uttarakhand: अब उत्तराखंड की हर्षिल घाटी में भी करिये रिवर राफ्टिंग , सुंदर प्राकृतिक वादियों के बीच लीजिये लहरों का मजा

River Rafting in Uttarakhand: उत्तराखंड के ऋषिकेश को अक्सर रिवर राफ्टिंग के लिए जाना जाता है। यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग रिवर राफ्टिंग का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं तो अगर आप भी रिवर राफ्टिंग के शौकीन हैं तो आपके लिए उत्तराखंड में रिवर राफ्टिंग का एक नया डेस्टिनेशन बन गया है।

जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की। जहां पर्यटक रिवर राफ्टिंग का आनंद उठा सकते हैं आपको बता दें  उत्तरकाशी के हर्षिल घाटी  में रिवर राफ्टिंग की शुरुआत की जा चुकी है . वह रोमांच और स्पोर्ट्स एक्टिविटी के शौकीन पर्यटक अब यहां आकर इसका आनंद ले सकते हैं।  River Rafting in Uttarakhand

White Water Rafting - Shivpuri, Rishikesh - Timings, Accessibility, Best time to visit

हर्षिल घाटी में शुरू हुई  रिवर राफ्टिंग 

आपको बता दें उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी  अपनी हरसिल घाटी हर्षित घाटी अपनी सुंदरता के लिए विश्व प्रसिद्ध है यहां की नैसर्गिक सुंदरता ऐसी है, कि एक बार यहां आने वाले का दोबारा लौटकर जाने का मन नहीं करता। यहां पर गंगोत्री धाम स्थित होने के कारण यात्रियों का आवागमन लगा रहता है। 

वह तीर्थयात्री जो रिवर राफ्टिंग का आनंद लेना चाहते हैं अब इन सुंदर पहाड़ियों , मंदिर व् झरनों के बीच रिवर राफ्टिंग का भी अनुभव कर सकते हैं। हर्षिल घाटी को अब स्पोर्ट्स एक्टिविटीज और रोमांच के लिए विकसित किया गया है.  River Rafting in Uttarakhand

Harsil, Uttarakhand

30 जून तक कर सकते हैं राफ्टिंग 

हर्षिल घाटी  में राफ्ट कंपनी द्वारा पर्यटकों को रिवर राफ्टिंग करवाई जा रही है आपको बता दें उत्तराखंड विकास उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से राफ्ट  कंपनी को राफ्टिंग कराने की अनुमति प्रदान की गई है यह अनुमति अब उत्तराखंड के उत्तरकाशी के हर्षित घाटी में 30 जून तक पर्यटक राफ्टिंग कर सकते हैं

जानकारी के अनुसार वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत हर्षिल घाटी को भागीरथी में जमगाला पुल से लेकर झाला पुल के बीच रिवर राफ्टिंग के लिए चुना गया है जिसके लिए तीन डेस्टिनेशन डिसाइड किए गए। River Rafting in Uttarakhand

उत्‍तराखंड तो पर्यटकों के लिए खुलेगी हर्षिल घाटी -

क्या रहेगी फीस 

हर्षिल घाटी मैं रिवर राफ्टिंग के लिए ₹1000 की फीस निर्धारित कर दी गई है इसके अंतर्गत रिवर राफ्टिंग के साथ-साथ पर्यटकों को प्राकृतिक स्थलों के भी दर्शन करवाए जाएंगे जिसमें झरने वाला स्पॉट  भी शामिल किया गया है।इसके साथ ही अब पर्यटक रिवर राफ्टिंग के साथ-साथ हर्षित घाटी के सुंदर वादियों के भी दर्शन कर सकते हैं।

Uttarakhand tourism introduces river rafting on Bhagirathi in Harsil, ET TravelWorld

उत्तराखंड बनेगा पर्यटन हब 

आपको बता दें उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड के सभी जिलों में उत्तराखंड के पर्यटन के लिए संभावनाएं तलाश कर रहा है जिसके अंतर्गत विलेज वाइब्रेट प्रोग्राम बनाया गया है इसमें पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई संभावनाओं की तलाश करना तथा क्षेत्रों का विकास करना शामिल है भविष्य में पर्यटन के दृष्टिकोण से उत्तराखंड को देश में नंबर वन बनाने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं . River Rafting in Uttarakhand

Similar Posts