वर्तमान समय में पर्वतीय क्षेत्रों की युवा पीढ़ी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। ये युवा कड़ी मेहनत व् अपनी प्रतिभा से देवभूमि का नाम रोशन कर रहे हैं । ऐसे ही एक युवा हैं उत्तराखंड के बागेश्वर नंदी गांव के रहने वाले शशांक उपाध्याय। उन्होंने नीट परीक्षा में प्रभावशाली 651 अंक प्राप्त कर राज्य को गौरवान्वित किया है।
आपको बता दें शशांक अपने क्षेत्र के पहले एमबीबीएस डॉक्टर हैं। इस परीक्षा से पहले भी वह नीट की 2022 में परीक्षा दे चुके हैं जिसमें उन्होंने 558 अंक प्राप्त किए थे परंतु संतुष्टि ना मिलने पर उन्होंने इस वर्ष द्वारा इस परीक्षा को दिया जिसमें उन्होंने 651 अंक हासिल किए ।
शशांक उपाध्याय के पिताउमाकांत उपाध्याय एक शिक्षक है वह उनकी माता एक सफल ग्रहणी है माता-पिता के अनुसार से शाम को बचपन से ही अव्वल दर्जे के छात्र रहे हैं अपनी सफलता का श्रेय वे अपने माता पिता और गुरुजनों व् परिवार में दिए गए मार्गदर्शन को देते हैं