Join Group☝️

उत्तराखंड के काफिलीखेत के इस युवा ने देवभूमि का सर किया ऊँचा , CDS परीक्षा में प्राप्त की देश भर में 15वीं रैंक

Edevbhoomi
उत्तराखंड के काफिलीखेत के इस युवा ने प्रेदेश का सर किया ऊँचा , CDS परीक्षा में प्राप्त की देश भर में 15वीं रैंक

देवभूमि के युवा प्रदेश का नाम ऊँचा करने में नित नए कीर्ति मान बना रहे हैं । देव भूमि के मेहनतकश युवाओं की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है ।  अपनी काबिलियत के दम पर सरकारी गैर सरकारी क्षेत्र में उत्तराखंड के ये होनहार  युवा उच्च पदों पर तैनात हो रहे हैं .

आज हम आपको देवभूमि  के ऐसे लाल से मिलवा रहे हैं जिसने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर अपने क्षेत्र तथा उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।  हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा जिले के  निवासी लोकेश बिष्ट की। लोकेश का चयन देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक सीडीएस परीक्षा में हो गया है । और उन्होंने पूरे देश में 15 वीं रैंक भी हासिल की है ।

https://t.me/+69fLtJQJD6sxYTE1

 

पायी पूरे देश में 15 वीं रैंक

आपको बता दें लोकेश बिष्ट मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के काफिलीखेत के रहने वाले हैं । लोकेश का  बचपन से पढाई के प्रति काफी लगाव था और सेना में जाकर देश सेवा करा चाहते थे . अपनी इसी सपने को अब वे साकार करने के रस्ते पर चल  पड़े हैं . प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकेश ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई कूर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा से ही पायी है ।

उत्तराखंड के काफिलीखेत के इस युवा ने प्रेदेश का सर किया ऊँचा , CDS परीक्षा में प्राप्त की देश भर में 15वीं रैंक

जिसके बाद लोकेश ने बीएससी ऑनर्स की उपाधि गणित विषय से दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की । और हाल ही में उनका चयन देश सेना  में जाने के  CDS  में हो गया है ।

माता पिता को दिया सफलता का श्रेय

अल्मोड़ा के लोकेश बिष्ट ने अपनी इस  सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है . लोकेश के अनुसार उनकी परिवारिक पृष्ठ भूमि  सेना में देश सेवा की रही है । और वे भी परिवार की इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहते हैं  व्  सेना में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं।और अलगे साल 06 जनवरी को लोकेश की जॉइनिंग IMA देहरादून में होनी है। जहाँ पर उनकी ट्रेनिंग शुरू होगी ।

उत्तराखंड के काफिलीखेत के इस युवा ने प्रेदेश का सर किया ऊँचा , CDS परीक्षा में प्राप्त की देश भर में 15वीं रैंक

आपको बता दें लोकेश बिष्ट के पिता केशर सिंह बिष्ट धौलादेवी विकासखंड में सहायक विकास अधिकारी के पद पर कार्य करते हैं व्हैं उनकी माता जी एक कुशल ग्रहणी है। लोकेश की इस सफलता से उनके पूरे परिवार में खुसी का माहौल है साथ ही घर पर बधाई देने वालों की आवाजाही लगी हुई है . हम E-Devbhoomi टीम की तरफ से लोकेश को उनकी इस सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनयें देते हैं .

https://t.me/+69fLtJQJD6sxYTE1

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।