हरिद्वार की गंगा मैया में केवल 10 रूपए में लगवाइये अपने नाम की डुबकी , जानिए क्या है यह अनोखा स्टार्ट अप
|

हरिद्वार की गंगा मैया में केवल 10 रूपए में लगवाइये अपने नाम की डुबकी , जानिए क्या है यह अनोखा स्टार्ट अप

अगर इस ठंड के मौसम में आप भी गंगा में डुबकी लगाना चाहते हैं लीकन कड़ाके की सर्दी आपको इससे रोक रही है है तो अब आपके लिए ये  सुविधा भी हरद्वार में प्रदान की जा रही है । जी हां  उत्तराखंड के हरिद्वार में ऐसा ही एक गजब का  स्टार्ट अप सामने आया है  जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है .

आज  के समय में पैसा कमाने के लिए कोई नौकरी कर रहा है तो कोई बिजनेस कर रहा है . पैसे कमाने के लोग नए नए आइडियाज दंड रहे हैं जिनमे से कुछ तो ऐसे हैं सुनकर आपको बहुत आश्चर्य होगा . ऐसे ही हरिद्वार में एक व्यक्ति ने स्वरोजगार का एक ऐसा तरीका ढूंढ लिया है जो सबसे यूनीक और अनोखा  है।

दस रुपए देकर डुबकी लगवाओ और पाप धुलवाओ

यह आइडिया आपने भी शायद ही कभी सुना हो। हरिद्वार में एक शख्स यह दावा कर रहा है कि वह 10 रुपए के बदले लोगों की जगह खुद डुबकी मार कर उनके पाप धो देगा। हरिद्वार से आया हुआ यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है जहां शख्स यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि 10 रुपए में मुझसे डुबकी लगवाओ और गंगा स्नान का पुण्य कमाओ।

You can take dip in Ganges even in winter see tempting offer of young man - पुण्य आपका, कमाई मेरी... ठंड में गंगा नहाने से डरने वालों को हरिद्वार में युवक दे

 

दरअसल ठंड बढ़ने की वजह से बहुत से लोग गंगा में नहाने का साहस नहीं दिखा पाते हैं। ऐसे में हरिद्वार से आई वीडियो में शख्स का दावा है कि 10 रुपए में मुझसे डुबकी लगवाओ और गंगा स्नान का पुण्य कमाओ।

शख्स का वीडियो हुआ वायरल 

यह वायरल वीडियो हरिद्वार का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यहां गंगा किनारे रेलिंग पर बैठकर एक शख्स चिल्ला रहा है कि आइये अपने नाम की डुबकी मुझसे लगवाइये औऱ गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त कीजिए। वायरल वीडियो में शख्स कह रहा है ” भाइयों-बहनों आइए, आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे। देखिये वीडियो :-

सर्दी के इस मौसम में अगर आप डुबकी नहीं लगाना चाहते हैं, अगर आप नहाना नहीं चाहते हैं तो अपना नाम बताइए और 10 रुपये की रसीद कटवाइए। इस मौसम आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे। आपके नाम के पुण्य आपको मिलेंगे लेकिन आपके 10 रुपये हमको मिलेंगे। “सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट्स की भरमार लग गई है। लोग इसे स्वरोजगार का नया तरीका बता रहे हैं।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts