UPSC Result 2023 Garima Narula: यूपीएससी के रिजल्ट आते ही एक बार फिर उत्तराखंड के युवाओं ने अपने बढ़िया प्रदर्शन द्वारा देव भूमि को गौरवान्वित किया है संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है जिसमें हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थी अपनी किस्मत आजमाते हैं इस बार जारी किए गए यूपीएससी के रिजल्ट उत्तराखंड के कई युवाओं में सफलता हासिल की है जिसमें खासकर बेटियों ने देव भूमि की बेटियों ने कमाल कर दिया है । UPSC Result 2023 Garima Narula
इसी क्रम में आज हम आपको उत्तराखंड की ऐसी ही एक बेटी से रूबरू करा रहे हैं अपने पहले ही प्रयास में पूरे देश में 39 अंक हासिल करके दिखा दिया है कि उत्तराखंड की बेटियां किसी भी मामले में पीछे नहीं रह गई है
हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर के ईश्वर कॉलोनी की रहने वाली गरिमा नरूला की गरिमा नरूला ने अपने पहले ही प्रयास में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 39 वी रैंक हासिल की है । UPSC Result 2023 Garima Narula
उनकी इस सफलता से परिवार और उनके मिलने वालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और उनके घर बधाई देने वालों की भीड़ जमा होने लगी है आपको बता दें गरिमा नरूला के पिता विपिन नरूला पैथोलॉजी लैब में मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे हैं वहीं उनकी माता श्रीमती शारदा नरूला एक कुशल ग्रहणी है माता-पिता के अनुसार गरिमा बचपन से ही एक होनहार छात्र ही में उन्होंने 2017 में 12वीं की परीक्षा पास की और अपने जिले में टॉप किया। UPSC Result 2023 Garima Narula
शुरू से ही अव्वल दर्जे की छात्रा रही गरिमा बचपन से ही समाज सेवा के प्रति खास रुझान रखती थी। गरिमा का कहना है कि वह आईएएस बनकर उत्तराखंड व् देश की सेवा करना चाहते हैं वह गरीब और पिछड़े लोगों के लिए कार्य करना चाहती हैं। हम edevbhoomi.com टीम की तरफ से उत्तराखंड की इस बिटिया को उसकी सफलता की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.UPSC Result 2023 Garima Narula