Uttarakhand IAS PCS Transfer

Uttarakhand IAS PCS Transfer: उत्तराखंड में इन जनपदों के IAS PCS अधिकारियों के हुए तबादले, 3 जिलों को मिले नए जिलाधिकारी , पढ़िए पूरी लिस्ट

Uttarakhand IAS PCS Transfer: नैनीताल, हरिद्वार और अल्मोड़ा के जिलाधिकारियों में किए गए परिवर्तनों के साथ उत्तराखंड में हाल ही में आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। यहां अधिकारियों और उनकी नई पोस्टिंग की सूची दी गई है। उच्च स्तरीय प्रशासन में कई बड़े बदलाव किये गए हैं . जिसकी डिटेल में जानकारी आगे दी गयी है .

 

  • आपको बता दें इन तबादलों की लिस्ट में आरके सुधांशु की भूमिका में बदलाव कर उन्हें शहरी विकास की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि उनसे लोक निर्माण विभाग वापस ले लिया गया है.
  • इसी तरह सचिव वित्त को हटाकर आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिव योजना बनाया गया है।
  • अरविंद ह्यांकी को सचिव पेयजल बनाया गया है, जो पहले नितेश कुमार झा के जिम्मे था. नितेश कुमार  झा अब ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी संभालेंगे। Uttarakhand IAS PCS Transfer

बड़ी खबर: आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम बने फिर से शिक्षा सचिव -

 

  • साथ ही बीवीआरसी पुरुषोत्तम के पास अब कृषि विभाग की जिम्मेदारी नहीं है।
  • सचिन कुर्वे को सचिव नागरिक उड्डयन नियुक्त किया गया है। सचिव विजय कुमार के पास अब वन एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी नहीं है। Uttarakhand IAS PCS Transfer
  • इसके साथ लिस्ट में आगे बढ़ते हुए पंकज कुमार पांडेय की भूमिका को बढ़ा दिया गया है और उन्हें लोक निर्माण विभाग के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। आशा करते हैं कि ये परिवर्तन लोक निर्माण विभाग  के लिए लाभकारी होंगे ।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रशासनिक अधिकारियों को किया इधर-उधर, अल्मोड़ा डीएम  वंदना को भेजा नैनीताल - Prakrit Lok

 

 

  • हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय को उनके पद से मुक्त कर दिया गया है. औद्योगिक विकास की जिम्मेदारी अब मुख्यमंत्री के सचिव विनय शंकर पांडेय संभालेंगे.
  • नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल को हरिद्वार का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
  • इसी तरह अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना को नैनीताल जिले की जिम्मेदारी दी गई है। Uttarakhand IAS PCS Transfer

सबसे अधिक प्लास्टिक कूड़ा जमा करने वाले विद्यार्थी को सम्मानित करेगा जिला  प्रशासन:गर्ब्याल - District Administration Will Honor The Student Who  Collects The Most Plastic Waste ...

  • दीपेंद्र चौधरी को नगर विकास से सचिव कृषि के पद पर पुन: सौंपा गया है।
  • संदीप तिवारी को नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी के रूप में उनकी वर्तमान भूमिका के अलावा, कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

 

केएमवीएन के नव नियुक्त एमडी विनीत तोमर ने किया पदभार ग्रहण,कहा निगम की आय  बढ़ाने के लिए रहूँगा प्रयासरत | Devbhoomi Khabar ( Dehradun)

  • कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी विनीत तोमर अल्मोड़ा के नए जिलाधिकारी का पदभार संभालेंगे।
  • पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय जो की  पहले  के मानवाधिकार आयोग के रूप में कार्य कर रहे थे  उनसे यह जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। Uttarakhand IAS PCS Transfer

Similar Posts