उत्तराखंड की ये मम्मी मचा रही यू-ट्यूब पर धूम, 'उत्तराखण्डी मॉम स्टूडियो' से कर दिया कमाल
| |

उत्तराखंड की ये मम्मी मचा रही यू-ट्यूब पर धूम, ‘उत्तराखण्डी मॉम स्टूडियो’ से कर दिया कमाल

उत्तराखंड की महिलायें आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से अपना व् प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं । ऐसी ही उत्तराखंड की एक महिला तारा देव भी अपनी क्रिएटिविटी से इन दिनों काफी चर्चा में हैं . आज सोशल मीडिया जहां हमारे मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है वहीं इसके जरिए स्वरोजगार की नई राहें भी खुल गई है।

अन्य देशवासियों की तरह पहाड़ के क‌ई युवा भी अपनी रचनात्मकता का उपयोग कर इसके जरिए न केवल पहाड़ की संस्कृति, सभ्यता एवं रीति रिवाजों के साथ साथ यहां के खान-पान और पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों का प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं .

May be an image of 1 person and food

साथ ही इसे अपनी आजीविका का जरिया बनाकर अपनी आर्थिक स्थिति भी मजबूत कर रहे हैं। ऐसी ही एक उत्तराखंड की महिला हैं तारा देव जो अपने यूट्यूब चैनल से इनदिनों काफी चर्चा में हैं ।

कर रही हैं यूट्यूब ब्लागिंग

मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र की रहने वाली तारा देव की, जिनका ‘Uttrakhandi Mom Studio’ के नाम से बनाया गया ब्लाग इन दिनों लोगों को अपनी ओर खासा आकर्षित कर रहा है।

 

सबसे खास बात तो यह है कि यूट्यूब ब्लागिंग ने पहाड़ की सबसे बड़ी समस्या पलायन को भी थोड़ा कम करने में अहम योगदान दिया है।

mothers day से पहले एक मां अपने बेटे से मिल ही गई❤️ Vlog - Uttarakhandi mom mother's day special🤱💞 - YouTube

 

बता दें कि मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र की रहने वाली तारा देव एक यूट्यूब ब्लागर है। वह अपने चैनल ‘उत्तराखण्डी मॉम स्टूडियो’ पर ब्लागिंग की नई नई विडियो अपलोड करती है। जिसे लोगों द्वारा खासा पसंद भी किया जाता है।

No photo description available.

 

बताते चलें कि मूल रूप से सीमांत लीती गांव की रहने वाली तारा देव का जन्म 18 अप्रैल 1992 में नैन सिंह कोरंगा व तरुली देवी के घर हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव से ही प्राप्त करने के पश्चात शामा इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

May be an image of one or more people, people standing and outdoors

शादी के बाद शुरू की ब्लॉगिंग

वर्ष 2013 में तारा की  शादी कपकोट निवासी प्रकाश देव से हुई और यही से उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ आना शुरू हुआ। अब वह न केवल कपकोट में स्टार सिंग बुटीक के नाम से दुकान चलाती है बल्कि यूट्यूब पर ब्लाग बनाकर पहाड़ की सभ्यता संस्कृति एवं भोजन का प्रचार प्रसार भी कर रही है।

May be an image of 2 people, people standing, cloud, tree and mountain

अपने ब्लॉग में तारा अक्सर अपनी दैनिक दिनचर्या को भी दिखाती रहती है। यही कारण है कि वर्ष 2021 में शुरू किए गए .

May be an image of 1 person, standing and outdoors

उनके यूट्यूब चैनल को आज जहां 16 हजार से अधिक लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं वहीं तीस लाख से अधिक लोगों द्वारा उनकी विडियो देखी जा चुकी है।

 

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts