Uttarakhand Schools Holiday: भारी बारिश के बीच स्कूलों में छुट्टी, इन जिलों को लेकर जारी हुआ अलर्ट!

Edevbhoomi

Uttarakhand Schools Holiday: उत्तराखंड में आफत बनकर बरस रही लगातार बारिश ने कईं रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, मैदानी इलाको से लेकर पहाड़ो तक हालत बेहद ख़राब हैं।

लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड के कईं  पहाड़ी जिलों के साथ ही मैदानी इलाकों में बुधवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बुधवार 12 जुलाई को उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।

इन जिलों के स्कूल किए गए बंद

मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए आज भी राज्य के 8 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है, जिनमें 8 जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत ,पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

इसके साथ ही आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलों को अलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं।

रेड और येलो अलर्ट पर हैं ये जिले 

  • रेड अलर्ट : चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह
  • येलो अलर्ट : उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है।

नदी नाले उफान पर, 273 सड़कें बंद, दूध, सब्जी की सप्लाई पर भी असर

उत्तराखंड  में आसमानी आफत कहर बनकर बरस रही है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक भारी बारिश की वजह से हाहाकार है। लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं और खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। उत्तराखंड में बुधवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं देर शाम तक राज्य में 26 राजमार्ग सहित 273 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा कई पर्वतीय इलाकों में दूध और सब्जियों की सप्लाई बंद है और बिजली भी विवादित हुई है जिसकी वजह से पेयजल में भी दिक्कत आई है।

ट्रेन सेवाएं भी बाधित, वंदे भारत ट्रेन भी हुई कैंसिल

रेलवे ट्रेक पर जगह-जगह मलबा आने और पटरियों पर जलभराव होने से दून से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और उज्जैन एक्सप्रेस समेत मुरादाबाद मंडल की 11 ट्रेंने रद्द कर दी गई हैं।

जबकि मंडल की आठ ट्रेनों के रूट बदलने के साथ 23 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड व शॉर्ट ओरिजिनेटेड किया गया है। कईं ट्रेनों के समय में बदलाव होने से यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

देहरादून में बारिश ने तोड़ा 65 साल का रिकॉर्ड

देहरादून में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश ने 65 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार रात से मंगलवार रात तक दून में 207 मिमी वर्षा हुई, जो 56 वर्ष बाद 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा है।

यहां जुलाई में 24 घंटे में सर्वाधिक 487 मिमी वर्षा साल 1966 में हुई थी, जो ऑल टाइम रिकॉर्ड भी है। इसी पांच जुलाई को दून में 133 मिमी वर्षा हुई थी, जिससे वर्ष 2013 में जुलाई में एक दिन में हुई 130 मिमी वर्षा का रिकॉर्ड टूटा था। अब 11 जुलाई को वर्षा ने नया रिकॉर्ड बना दिया।

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।