देवभूमि के इस लाड़ली बेटी की शादी में डीजे की जगह लगाए गए नारे, वजह आकर आप भी हो जायेंगे हैरान
|

देवभूमि के इस लाड़ली बेटी की शादी में डीजे की जगह लगाए गए नारे, वजह आकर आप भी हो जायेंगे हैरान

अक्सर शादी के वक़्त आपने धूम धड़ाके , डीजे के गाने सुने होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी की बेटी की विदाई के समय भारत माता की जय जय कार के नारे सुने हैं ? आपका जवाब होगा नही ।

जी हां आज तक शायद ही किसी बेटी की विदाई के मौके पे विदाई गीत या दिल को भावुक करने वाला गीत न लग कर भारत माता की जय के नारे लगे हैं । सोरघाटी में ये ऐसा पहला वाकिया सामने आया है जिसमे बेटी की विदाई के वक़्त भारत माता की जय के नारे लगा कर बेटी को विदा किया गया ।

नारों के बीच आशीर्वाद देकर बेटी को विदा किया

दरअसल कारगिल शहीद गिरीश सिंह सामंत की बेटी मेनका के विवाह को पूर्व सैनिक संगठन ने यादगार बना दिया। संगठन से जुड़े पूर्व सैनिकों ने भारत माता की जय के नारों के बीच आशीर्वाद देकर बेटी को विदा किया। इस दौरान शहीद को याद कर शादी में उपस्थित लोग भावुक हो गए।

Marriage Of Shaheeds Daughter - पूर्व सैनिक संगठन ने यादगार बनाई कारगिल शहीद की बिटिया की शादी - Pithoragarh News

कारगिल युद्ध के दौरान देश की रक्षा के लिए शहीद गिरीश सिंह सामंत की बेटी मेनका का विवाह रविवार को देहरादून के सिंघनीवाला निवासी भुवनेश्वरी और दर्शन सिंह धपोला के पुत्र रोहित धपोला के साथ हुआ।

भारत माता की जय के नारों से पूरा पंडाल गूंज उठा

पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मेजर ललित सिंह, उपाध्यक्ष मयूख भट्ट सहित अन्य सदस्यों ने दुल्हन को आशीर्वाद दिया विदाई के समय भारत माता की जय के नारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। इससे दुल्हन बनीं मेनका और उनकी मां शांति सामंत शहीद को याद कर भावुक हो गईं। समारोह में मौजूद सभी लोगों की आंखें भी नम हो गईं।

कौन है 'भारत माता' और क्या है 'भारत माता की जय' का असली मतलब? | Who is Bharat Mata? - Hindi Oneindia

 

जी हां आज तक शायद ही किसी बेटी की विदाई के मौके पे विदाई गीत या दिल को भावुक करने वाला गीत न लग कर भारत माता की जय के नारे लगे हैं । सोरघाटी में ये ऐसा पहला वाकिया सामने आया है जिसमे बेटी की विदाई के वक़्त भारत माता की जय के नारे लगा कर बेटी को विदा किया गया ।

 

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts