Vande Bharat Express Delhi to Dehradun Trip
|

Vande Bharat Express Delhi to Dehradun Trip: देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का लोगों में है अजब उत्साह, पहले दिन ट्रेन के अंदर नाच गाकर किया ख़ुशी का इज़हार

Vande Bharat Express Delhi to Dehradun Trip: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 29 मई को देहरादून से दिल्ली जाने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद उत्तराखंड राज्य खुशी से झूम उठा। 

यात्रियों में यात्रा का इतना उत्साह है कि 7 जून तक इस ट्रेन में सीटें फुल हो चुकी हैं,  और 1 लंबी वेटिंग लिस्ट सामने आ रही है . आपको बता दें हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया गया जिसमें कुछ महिलाओं ने उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा पहनकर लोक संगीत पर नृत्य करके अपनी खुशी का इजहार किया ।। Vande Bharat Express Delhi to Dehradun Trip

PM Modi to flag off Delhi-Dehradun Vande Bharat Express today. Check  timings, ticket price - India Today

पारंपरिक पोशाक व्  लोक नृत्य से जाहिर की ख़ुशी 

आपको बता दें ट्विटर पर जारी किए गए इस वीडियो में ट्रेन की एक बोगी में कुछ महिलाओं ने पारंपरिक उत्तराखंडी पोशाक पहनकर लोक संगीत पर नृत्य किया और अपनी खुशी का इजहार किया वीडियो के साथ “पहला #VandeBharatExpress/ भी काफी ट्रेंड कर रहा है।

इस वीडियो की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं जिसमें महिलाओं द्वारा क्षेत्रीय नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा है और साथी यात्री खुशी से तालियां बजाकर उनका स्वागत कर रहे हैं अब तक इस वीडियो को इंटरनेट पर 35000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है अगर आपने भी अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है तो आगे देख लीजिए-

 

 

दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 

आपको बता दें दिल्ली से देहरादून के  बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आधिकारिक तौर पर 19 मई को संचालन में आ गई इस ट्रेन के माध्यम से दिल्ली से देहरादून की दूरी 4 घंटे 45 मिनट में पूरी की जा रही है और हफ्ते में बुधवार को छोड़कर बाकी 6 दिन इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।  Vande Bharat Express Delhi to Dehradun Trip

आईआरसीटीसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह  सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जिसका नंबर 22457 है। यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से शाम 5:50 पर चलकर रात 10:00 बजे देहरादून पहुंचेगी। इसी प्रकार देहरादून से दिल्ली की यात्रा यह सुबह 7:00 बजे से शुरू करके 11:45 पर समाप्त करेगी . Vande Bharat Express Delhi to Dehradun Trip

इस यात्रा में मेरठ सिटी मुजफ्फरनगर सहारनपुर रुड़की व हरिद्वार को स्टॉपेज निर्धारित किया गया है . जहां तक बात है इस ट्रेन में सफर की तो ऐसी सीट के लिए आपको ₹1065 और एग्जीक्यूटिव सीट के लिए  1890 रुपए किराया निर्धारित किया गया है.  Vande Bharat Express Delhi to Dehradun Trip

 

 

Similar Posts