|

उत्तराखंड के अजित की ड्रीम 11 पर चमकी किस्मत , रातोंरात बने करोड़पति

आजकल के समय में फैंटसी  लीक अपनी किस्मत आजमा कर पैसे कमाने का अच्छा जरिया बन गया है . उत्तराखंड के कई युवा इन फैंटसी लीक के जरिये लाखों करोड़ों कमा चुके हैं ।  इसी क्रम उत्तराखंड के एक और युवा की किस्मत ड्रीम 11 ने चमकाई है ।

image credit to devbhoomidrashan17.com

जी हां, इस बार ड्रीम 11 में जौनसार के युवा अजीत सिंह तोमर ने नंबर वन रैंकिंग हासिल कर करोड़पति बन गए हैं। उनके परिवार में खुशी का माहौल है और इस खबर की चर्चा पूरे क्षेत्र में लगातार है.

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर तहसील में डाक टिकट बेचने वाले अजीत सिंह तोमर मूल रूप से प्रदेश के देहरादून जिले की कालसी तहसील के काठ फरताड़ के रहने वाले हैं.

Ahead of IPL 2023, Dream11 parent launches a UPI payments app DreamX

वर्तमान में वह विकास नगर के तौली भूड़ में रहता है। बताया जाता है कि आईपीएल के तीसरे मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उन्होंने फैंटेसी लीग ड्रीम11 पर दो टीमें बनाई थीं। जहां उनकी एक टीम पहले स्थान पर रही, वहीं दूसरी टीम को नंबर दो रैंक मिली।

Opinion | Where has all the money gone from the system? | Mint

उन्हें पहली रैंक हासिल करने वाली टीम पर एक करोड़, जबकि दूसरी रैंक हासिल करने वाली टीम पर 40 लाख मिले।

Dream 11 Bags IPL 2020 Title Sponsorship For Rs 222 Crores, 'Chinese Connection' Exists

 

उधर लखनऊ की टीम ने मैच जीत लिया और उधर अजीत को करोड़पति बनने का संदेश मिल गया.

Similar Posts