Almora News Today “I Love Almora” Selfie Point: लीजिये अब अल्मोड़ा में बना I Love Almora सेल्फी पॉइंट , सांस्कृतिक नगरी की अल्मोड़ा की शान में लगे चार चांद

Edevbhoomi
Almora News Today "I Love Almora Selfie Point 

Almora News Today “I Love Almora Selfie Point  : देवभूमि उत्तराखंड को यूँ तो  देवों की भूमि कहा जाता है, लेकिन दिन पर दिन यहां पर आप आधुनिकता को बढ़ते हुए भी देख सकते हैं। उत्तराखंड में तथा देश के कई शहरों में आजकल I Love सेल्फी प्वाइंट काफी फेमस हो रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में भी “I Love Almora” का सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है .

आपको बता दें यह सेल्फी प्वाइंट गोविंद बल्लभ पार्क के पास बनाया गया है। जहां पर आजकल बच्चों और युवाओं की सेल्फी लेने के लिए काफी भीड़ जमा होने लगी है लोग यहां आकर अपनी फोटो खिंचवा रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं। Almora News Today “I Love Almora Selfie Point 

अक्सर उत्तराखंड घूमने आने वाले सैलानी भी उस शहर के आई लव सेल्फी प्वाइंट पर अपनी तस्वीरें खिंचवा कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पसंद करते हैं। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में नए बनाए गए आई लव अल्मोड़ा सेल्फी प्वाइंट की खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां का मनमोहक नजारा दूर से ही लोगों को आकर्षित कर रहा है आपको बता दें देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ यह आई लव सेल्फी प्वाइंट यहां के बोगनवेलिया की बेल की वजह से खूबसूरती को और बढ़ा रहा है।।
अल्मोड़ा नगर पालिका द्वारा की गई है पर लोगों को काफी पसंद आ रही है। अब यहां पर काफी संख्या में स्थानीय लोग और बाहर से आने वाले पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है जो अपनी सेल्फी और वीडियो के जरिए इस खूबसूरत नजारे को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। Almora News Today “I Love Almora Selfie Point 
 स्थानीय निवासी इसे पर्यटन के लिए और अधिक आकर्षक बनाने वाला बता रहे हैं . सोशल मीडिया पर इन दिनों इसकी फोटो काफी वायरल हो रही है और कई लोग इस सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खींचा कर उसे सोशल मीडिया पर डाल कर वाहवाही लूट रहे हैं। 
तो अगर आप भी अल्मोड़ा में है या अल्मोड़ा जाने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी यात्रा में यहां अवश्य रुके और यहां के मनमोहक नज़ारों के साथ आप भी आई लव अल्मोड़ा सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी जरूर खिचवाएं.  Almora News Today “I Love Almora Selfie Point 

 

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।