देवभूमि के इस सिंगर ने गया संस्कृत में रैप , सोशल मीडिया लोकप्रिय हुई यह अनूठी कला
| |

देवभूमि के इस सिंगर ने गया संस्कृत में रैप , सोशल मीडिया लोकप्रिय हुई यह अनूठी कला

आज के समय में दुनिया भर में करीब 6900 भाषाएं बोली जाती हैं। लेकिन इन भाषाओं की जननी संस्कृत भाषा कहीं लुप्त हो गई है। संस्कृत को अब पढ़ने और लिखने के लिए एक कठिन भाषा माना जाता है। ऐसे में एक भाषा को बढ़ावा देने के प्रयास में काशीपुर के एक रैप सिंगर ने संस्कृत भाषा में रैप सॉन्ग गाकर एक नई कहानी रच दी. रैपर ने संस्कृत में रैपिंग के लिए भारत की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है।

अब तक आपने अंग्रेजी, हिन्दी या अन्य भाषाओं में रैप साॅंग्स सुने होंगे, लेकिन क्या आपने कभी संस्कृत में कोई रैप सुना है? शयद नहीं ! हम सभी जानते हैं  संस्कृत में इस तरह से गाना आसान नहीं है और किसी के लिए आम बात नहीं  है ।

श्लोक भारद्वाज

आज हम आपको ऐसे कलाकार से रूबरू करा रहे हैं जो संस्कृत में रैप  गाने बना रहे हैं ।  हम बात कर हैं ऊधमसिंह नगर ज़िले के काशीपुर के रहने वाले एक युवा कलाकार की जो  न केवल यह अनूठी कला लोकप्रिय बनाने की पहल की है बल्कि इसके लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और अच्छी खासी पहचान भी मिल रही है.

देवभूमि के इस सिंगर ने गया संस्कृत में रैप , सोशल मीडिया लोकप्रिय हुई यह अनूठी कला

दोस्त के लिए बनाया  संस्कृत रैप

काशीपुर के रहने वाले  शगुन शर्मा ने अपने दोस्त अविनाश के कहने पर संस्कृत भाषा में इस तरह के गीतों की रचना का का काम  शुरू किया।  शगुन जब दोस्त ने यह आइडिया दिया तो उन्हें संस्कृत में रैप तैयार करने में सिर्फ तीन घंटे के भीतर उन्होंने अपना पहला संस्कृत रैप  गीत तैयार कर लिया ।  निचे  दिए  वीडियो में सुन और देखकर  सकते हैं।

शगुन के अनुसार  जितना महत्व अन्य भाषाओं को मिलता है, उतना ही संस्कृत भाषा को भी मिलना चाहिए । इसी मकसद को लेकर वह आगे भी संस्कृत भाषा में रैप लिखना शुरू किया है ।

Shlovij's Tribute To Hindi - Date 16-09-2022 Online | Voot

देवभूमि के इस कलाकार ने शगुन शर्मा ने सोशल मीडिया पर काफी तारीफ बटोरी है और अब उनका कहना है कि अपने देश की भाषा और अपने पूर्वजों की भाषा को वह और भी लोकप्रिय बनाना चाहते हैं.

आपको बता दें शगुन शर्मा के पिता का 2012 में निधन हो गया था। उसके बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी शगुन भारद्वाज के कंधों पर आ गई।  काम के साथ-साथ रैप गाने के अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की. दिन में काम करना और रात में प्रैक्टिस करना इसी से वो अपने इस स्कौककोपूरा करते रहे .

काशीपुर के रैपर ने बनाया रैप इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज - Kashipur rapper made a record in Rap India Book of Records

उसके बाद शगुन शर्मा ने संस्कृत में रैप गाने गाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई । उन्होंने अलंकार नामक रैप गीत गाकर पहले ही श्लोक इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सम्मनित

शगुन शर्मा संस्कृत भाषा में रैप गाने बना रहे हैं  व्  अपने सोशल मीडिया चैनलों के ज़रिये लोगों तक पंहुचा रहे रहे हैं ।  अब तक उन्होंने  40 रैप बनाकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड किये हैं ।

अलंकार रैप गाकर इंडिया बुक में एंट्री मारी शगुन ने - Shagun Sharma In India Book Of Records - Udham Singh Nagar News

 

उनकी इस  उपलब्धि के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से दो बार प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जा चुका है.

 

Similar Posts