बचपन में हम सबने सोने का अंडा देने वाली मुर्गी की कहानी तो सुनी ही होगी लेकिन आज हम हम आपको किसी कहानी की नहीं नै बल्कि हकीकत में ऐसे ही उत्तराखंड की मुर्गी के बार में बता रहे हैं जो सोने के तो नहीं नहीं लेकिन एक दिन में इतने अंडे दे रही रही है। जिससे सकरी अफसर में सकते में आ गए हैं ।
जी हाँ घटना उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के तहसील भिकियासैंण अंतर्गत बासोट की है। जिसके बारे में जिसने में देखा और सुना वह अचम्भित रह गया है ।
मुर्गी एक दिन दे रही 31 अंडे
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के तहसील भिकियासैंण अंतर्गत बासोट के निवासी गिरीश चंद्र बुधानी जी के घर में यह मुर्गी पाली हुई है। इसको आप सच माने या न माने लेकिन यह बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बानी हुई है गिरीश चंद्र बुधानी ने घर इस मुर्गी ने पिछले 3 दिन में 44 अंडे दिए जो किसी भी आम मुर्गी के संभव नहीं है .
गिरीश चंद्र बुधानी के अनुसार उनके बच्चे कुछ महीनों पहले मुर्गी के दो चूज़े ले आये . और घर में उनके खयाल रखने लगे। आमतौर पर उनकी मुर्गी एक या दो अंडे देती थी। लेकिन बीते संडे का दिन गिरीश चंद्र के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था।
मूंगफली औऱ लहसुन खाने की शौकीन
इस मुर्गी ने रविवार के दिन सुबह के समय मुर्गी ने 4 अंडे दिए। कुछ समय बाद बाद मुर्गी ने फिर से अंडे दिए तो गिरीश चंद्र की खुशी और आश्चर्य का ठिकाना न रहा। अब तो मुर्गी हर घंटे अंडे देने लगी। पूरे दिन की के अण्डों की गिनती करने पर उनकी संख्या 31 निकली ।
मुर्गी एक दिन में करीब 200 ग्राम मूंगफली खा लेती है। गिरीश दोनों मुर्गियों के लिए दिल्ली से एक साथ मूंगफली खरीद कर ले आते हैं। मूंगफली के अलावा लहसुन मुर्गी की रोजमर्रा के खाने में शामिल है। उनके अनुसार यह अद्भुत कारनामे के पीछे मुर्गी का विशेष खान-पान और मिल रहा प्यार भी हो सकता है। गिरीश चंद्र ने कहा की कि उनकी मुर्गी बिल्कुल स्वस्थ है। गिरीश चंद्र बुधानी ने इस मुर्गी का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज करने की मांग की मांग की है।
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |