Indias first pod car transport system Haridwar
|

अब हरिद्वार दर्शन होगा सुकून व् रोमांच भरा , जल्दी ही बनेगा देश का पहला पॉड कार ट्रांसपोर्ट सिस्टम

हरिद्वार में प्रमुख धार्मिक स्थानों के दर्शन तो सभी  ने किये होंगे । परन्तु जल्दी ही  हरिद्वार दर्शन में एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है । हरिद्वार में देश की पहली पहली पर्सनल रैपिड ट्रांजिट यानी पॉड कार पर  काम शुरू होने जा रहा है।

इस परियोजना तहत हरिद्वार के सभी पौराणिक स्थलों व् मंदिरों और देव स्थलों को एलिवेटेड स्टील ट्रैक के  से जोड़ा जाएगा, जिस के ऊपर  पॉड कार का सञ्चालन किया जाएगा। 

Uttarakhand Govt's Plans To Run 'Pod Taxi' In Haridwar - Uttarakhand News

पौड़ टैक्सी यात्रियों को हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों से जोड़ेगी। गौरतलब है कि इस यात्रा का किराया प्रति व्यक्ति 90 रुपये निर्धारित किया गया है। इसमें 2 किमी से 20 किमी, 40 से 4 किमी, 60 से 6 किमी, 75 से 8 किमी, 80 से 10 किमी और 85 रुपये प्रति व्यक्ति 14 किमी तक का किराया भी शामिल है।

India's First Pod Taxi to Run in Haridwar Soon

मेट्रो हरिद्वार की सड़कों पर पॉड टैक्सी चलाने का प्रस्ताव कर रही है। जिसके लिए चार कॉरिडोर और 21 स्टेशन प्रस्तावित हैं। इसके लिए एलिवेटेड स्टील ट्रैक बनाना होगा। पहले कॉरिडोर के तहत जहां सीतापुर से भारत माता मंदिर तक 14 स्टेशन बनेंगे, दूसरे कॉरिडोर के तहत सिटी अस्पताल से दक्ष मंदिर तक 3.1 किमी का रास्ता बनाया जाएगा।

Gateway To Gods: Haridwar May Soon Get Driverless Pod Taxis For Public Transport

 

वहीं गणेशपुरम से डीएवी स्कूल तक 2.4 किमी के रूट पर दो स्टेशन प्रस्तावित हैं। बताया गया है कि अब टैक्सी का किराया निगम ने तय कर दिया है। हालांकि यह किराया वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित किया गया है, लेकिन संभव है कि 2026 से हरिद्वार में पॉड टैक्सियों का संचालन शुरू हो जाए।

EOI invited for implementation of Personalised Rapid Transit (PRT) system in Haridwar | Urban Transport News

क्या है पॉड कार ट्रांसपोर्ट सिस्टम

पॉड कार ट्रांसपोर्ट सिस्टम एक लोकल ट्रांपोर्ट सिस्टम है जिसमे  छोटी  छोटी इलेक्ट्रिक कार पहले से बांये हुए ट्रैक पर चलायी जाती हैं । इस कार  एक बार में 4 से 6 सवारियां सफर कर सकती हैं। शुरुआत में 20 कारें इस सिस्टम में शामिल की जाएंगी।

अब हरिद्वार दर्शन होगा सुकून व् रोमांच भरा , 2024 तक बनेगा देश का पहला पॉड कार ट्रांसपोर्ट सिस्टम

पॉड कार ट्रांसपोर्ट सिस्टम का रोड मैप 

मेट्रो कॉर्पोरेशन के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट में लगभग 1,685 करोड़ का खर्च आएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत हरिद्वार में तकरीबन 20 किलोमीटर लंबा यह ट्रांजिट सिस्टम बनाया जायगा ।  इसमें कुल  21 स्टेशन बनाए जाएंगे ।

अब हरिद्वार दर्शन होगा सुकून व् रोमांच भरा , 2024 तक बनेगा देश का पहला पॉड कार ट्रांसपोर्ट सिस्टम

इस ट्रांसपोर्ट सिस्टम में  ज्वालापुर से लेकर शांतिकुंज में मौजूद भारत माता मंदिर तक तक का रुट कवर किया जायगा । जिसमे  हरकी पैड़ी, दक्ष मंदिर सहित हरिद्वार के सभी पौराणिक स्थलों को जोड़ दिया गया है।

अब हरिद्वार दर्शन होगा सुकून व् रोमांच भरा , 2024 तक बनेगा देश का पहला पॉड कार ट्रांसपोर्ट सिस्टम

हरिद्वार में देश की पहली पहली पर्सनल रैपिड ट्रांजिट यानी पॉड कार से यहाँ के पर्यटन को बहुत अधिक  लाभ  मिलेगा और इकोनामी भी बूस्ट होगी।

Similar Posts