|

अनुपम खेर पहुंचे लैंसडाउन, दोस्तों के संग उठाया वादियों का लुत्फ़, ऐसे जीता फैंस का दिल

फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी हैं खूबसूरत लैंसडाउन जगह के फैन, उत्तराखण्ड राज्य के पौड़ी गढ़वाल ज़िले में स्थित यह एक छावनी नगर है, हरे-भरे प्राकृतिक सौंदर्य और वातावरण से भरा पूरा ये पहाड़ी क्षेत्र 1887  में ब्रिटिश काल में बसाया गया था, इसकी खूबसूरती के दीवाने आम आदमी से लेके सेलिब्रिटीज तक हैं जिनमें अनुपम खेर भी शामिल हैं।

लैंसडाउन पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, यहाँ की शांत और खूबसूरत वादियों को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होने गढ़वाल फायरिंग रेंज टीप न टोप भूलताल स्थानों का भ्रमण किया।

 किये भोलेनाथ के दर्शन

 

सावन के सोमवार के दिन यहाँ पहुंचे अनुपम ने सबसे पहले महादेव कालेश्वर मंदिर जाकर भगवान भोले के दर्शन किये और संध्या आरती में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।

हिमालय के भी किए दर्शन

कालेश्वर मंदिर की आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने गढ़वाल राइफल लैंसडाउन में सेना फाइरिग रेंज दुर्गा मंदिर लैंसडाउन के प्रसिद्ध टिप न टाप से हिमालय के दर्शन भी किए।

इसके बाद भुलाताल गढ़वाल विकास निगम प्रयटक आवास आदि विभिन्न स्थानों का भ्रमण भी किया।

कईं दशकों से मनोरंजन करके दिल जीतते आ रहे हैं

1984 में रिलीज़ हुई बेहद संजीदा फिल्म सारांश से लेकर 2022 में आयी कश्मीर फाइल जैसे बहुचर्चित फिल्म कश्मीर फिल्म में अनुपम खेर ने बहुमुखी अभिनय से फिल्म जगत में ख़ास जगह बनायीं है, सिर्फ भारत में ही नहीं उन्होने अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में भी बहुत प्रशंसनीय काम किया है ।

अनुपम खेर कई दशक से फिल्मों में हर तरह के रोल के जरिए अपने दर्शकों का मनोरंजन करते आएं है। अनुपम सोशल मुद्दों और अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटते।अपने विचार खुलकर रखने के लिए भी वो जाने जाते हैं।

लोग उन्हें उनके काम और स्वाभाव के लिए बहुत पसंद करते हैं, लैंसडाउन में फैंस की भीड़ अपने इस चहिते अभिनेता से मिलने और सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़ी, अनुपम ने भी किसी को निराश नहीं किया और सबके साथ सेल्फीज़ क्लिक करवाई। फैंस ने भी उनके स्नेह पूर्ण और सरल स्वाभाव की सराहना की। 

लैंसडाउन की इस जगह होगी अगली फिल्म की शूटिंग

अनुपम खेर ने बताया की वो लैंसडाउन से खासे प्रभावित हैं और कहा की ये फिल्मो की शूटिंग के लिए काफी अच्छी और उपयुक्त स्थान है। लैंसडाउन प्रकृति की गोद में समाया हुआ है और यहाँ आकर उन्हें शांति की अनूभूति होती है।

उन्होंने बताया की आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए लैंसडाउन से जहरीखाल मार्गस्थान सुनिश्चित किया है। लैंसडाउन में एक माह तक फिल्म की शूटिंग की जाएगी.

 

 

Similar Posts