|

उत्तराखंड शिक्षा विभाग का एक अच्छा कदम, 8वीं कक्षा से ऊपर सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों की होगी करियर काउंसलिंग

शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कैरियर काउंसिलिंग की व्यवस्था शुरू किए जाने के निर्देश दिए, सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 से ऊपर के सभी छात्रों को कैरियर काउंसलिंग कराये जाने के निर्देश दिए और इसकी व्यवस्था हेतु हर जिले में २-३ मॉडल लैब तैयार कराये जाने के निर्देश भी दिए गए।

मुख्य सचिव ने कहा, कि प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को कैरियर बनाने के सम्बन्ध में परामर्श दिया जाए, इसके लिए प्रोफेशनल कैरियर काउंसलर की व्यवस्था की जाये जिससे प्रदेश के प्रत्येक बच्चे की काउंसिलिंग सुनिश्चित हो सके ।

कक्षा 8 से ऊपर के छात्रों  को मिलेगा लाभ 

बच्चों की किस दिशा में रुचि है और उनके कौशल को जांचने हेतु परीक्षा और उसके परिणाम के उपरांत परामर्श उपलब्ध करवाया जा सके ऐसा सुनिश्चित किया जाये ।

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु के अनुसार  परामर्श सत्र व्यक्तिगत रूप से, दूरदराज के इलाकों में बच्चों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से, या बच्चों को एक केंद्रीय स्थान पर इकट्ठा करके आयोजित किया जा सकता है। यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि कक्षा 8 और उससे ऊपर के सभी बच्चों को इस परामर्श का लाभ मिले।

आवासीय विद्यालयों पर दिया जोर 

मुख्य सचिव ने ये निर्देश भी दिए कि प्रदेश को आवासीय विद्यालयों को बढ़ाया  जाए। ऐसे दूरस्थ क्षेत्र जहां सड़कों और मूलभूत सुविधाओं की कमी होती है, ऐसे स्कूलों के पास लगे कस्बों और छोटे शहरों में आवासीय विद्यालय बनाये जाएं । इससे इन दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चे भी हॉस्टल में रहकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा है कि हम इसके लिए बजट कमी को नहीं होने देंगे।

प्रदेश के प्रत्येक जनपद में 2, 3 मॉडल लैब भी तैयार किए जाने के मुख्य सचिव ने निर्देश दिए और कहा कि इन मॉडल लैब को टॉप क्लास का बनाया जाना चाइय। छात्रों के लिए एक रोस्टर तैयार किया जाए जिसके आधार पर उन्हें इन लैब्स (प्रयोगशालाओं) में भेजा जाए।

प्रत्येक छात्र को प्रयोगात्मक कार्य करने का अवसर उपलब्ध कराया जाए। यह प्रयोगशालाएं आसपास के स्कूलों के सभी बच्चे प्रयोग कर सकें, इसके लिए कौन से स्कूल को किस प्रयोगशाला में जाना है, इसका रोस्टर भी तैयार किया जाए।

Similar Posts