उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है . प्रदेश का युवा किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, वहीं दूसरी तरफ यहां के देवभूमि के नौनिहाल राज्य का नाम नित बढ़ा रहे हैं । हाल ही में जारी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के परिणाम में भी यह साफ देखा गया।
हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा घोषित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में राज्य के कई छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में हरिद्वार जिले के रहने वाले नकुल सिंह ने उत्तराखंड रैंक हासिल की है.
सबसे खास बात यह है कि नकुल ने उत्तराखंड का नेतृत्व करने के अलावा पूरे देश में 92वीं रैंक हासिल कर प्रदेश की प्रतिष्ठा भी बढ़ाई है।
नकुल पुलिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है। उनके पिता शिवकुमार तेवतिया टिहरी के मुनिकी रेती थाने में तैनात हैं, वहीं उनकी मां अंजू एक ग्रहणी हैं.
आपको बता दें कि प्रदेश के हरिद्वार जिले के न्यू शिवालिक नगर निवासी नकुल सिंह ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम में अखिल भारतीय रैंक में 92वां स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड टॉप कर लिया है.
नकुल के अलावा उत्तराखंड के अन्य कई बच्चों ने इस सैनिक स्कूल परीक्षा में सफलता हासिल की है . जिसमे नैनीताल जिले के हल्दूचौद क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी के कार्तिक बिष्ट शामिल है । कार्तिक ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है.
आपको बता दें कार्तिक के पिता उनके पिता, हरमोहन सिंह बिष्ट, शंकर मेडिकल नामक एक स्टोर के मालिक हैं । कार्तिक वर्तमान में जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, हल्दूचौड़ में कक्षा 5 की वार्षिक परीक्षा दे रहे हैं,
इसके अतिरिक्त इस बार एमएल नाला पब्लिक स्कूल गुप्तकाशी के छह छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास की है. इनमें से एक छात्र सौम्यादित्य गैरोला का कक्षा-9 में चयन हुआ था।
साथ ही तनिष्क पंवार, शुभम सैनी, शिवम सैनी, शुभम गैरोला और सार्थक गोस्वामी कक्षा 6 में प्रवेश पाने में सफल रहे।सैनिक स्कूल में हर साल हजारों बच्चे प्रवेश परीक्षा देते हैं, लेकिन कुछ ही बच्चे पास हो पाते हैं।
इस लिहाज से उत्तराखंड में एमएल पब्लिक स्कूल की उपलब्धि काफी महत्वपूर्ण है। यहां के बच्चे हर साल आर्मी स्कूल और नवोदय के स्कूल में दाखिला लेकर स्कूल और जिले की शान बढ़ाते हैं।