उत्तराखंड के नकुल बने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में देवभूमि टॉपर, इन होनहारों ने भी परीक्षा में मारी बाज़ी
|

उत्तराखंड के नकुल बने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में देवभूमि टॉपर, इन होनहारों ने भी परीक्षा में मारी बाज़ी

उत्तराखंड में प्रतिभाओं  की कमी नहीं है . प्रदेश का युवा किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, वहीं दूसरी तरफ यहां के देवभूमि के नौनिहाल राज्य का नाम नित बढ़ा रहे हैं । हाल ही में जारी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के परिणाम में भी यह साफ देखा गया।

UP govt renames Sainik School after General Bipin Rawat - Hindustan Times

हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा घोषित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में राज्य के कई छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में हरिद्वार जिले के रहने वाले नकुल सिंह ने उत्तराखंड रैंक हासिल की है. 

Sainik School Entrance Exam 2023: Result Released Now - Edudwar

सबसे खास बात यह है कि नकुल ने उत्तराखंड का नेतृत्व करने के अलावा पूरे देश में 92वीं रैंक हासिल कर प्रदेश की प्रतिष्ठा भी बढ़ाई है।

नकुल पुलिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है। उनके पिता शिवकुमार तेवतिया टिहरी के मुनिकी रेती थाने में तैनात हैं, वहीं उनकी मां अंजू एक ग्रहणी हैं.

Sainik School, Ghorakhal, Nainital - EducationWorld

आपको बता दें  कि प्रदेश के हरिद्वार जिले के न्यू शिवालिक नगर निवासी नकुल सिंह ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम में अखिल भारतीय रैंक में 92वां स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड टॉप  कर लिया है.

Sainik School entrance exam coaching in Dehradun Admission Process

नकुल के अलावा उत्तराखंड के अन्य कई बच्चों ने इस सैनिक स्कूल  परीक्षा में सफलता हासिल की है . जिसमे नैनीताल जिले के हल्दूचौद क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी के कार्तिक बिष्ट शामिल है । कार्तिक  ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है.

आपको बता दें कार्तिक के पिता उनके पिता, हरमोहन सिंह बिष्ट, शंकर मेडिकल नामक एक स्टोर के मालिक हैं । कार्तिक वर्तमान में जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, हल्दूचौड़ में कक्षा 5 की वार्षिक परीक्षा दे रहे हैं, 

Sainik Public School, Uttarakhand - Course offer, Fee, Exam Dates, Admission and Results

इसके अतिरिक्त इस बार एमएल नाला पब्लिक स्कूल गुप्तकाशी के छह छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास की है. इनमें से एक छात्र सौम्यादित्य गैरोला का कक्षा-9 में चयन हुआ था।

ml public school student sainik school: Guptkashi ML Public School 6 Student Selected For Sainik School

साथ ही तनिष्क पंवार, शुभम सैनी, शिवम सैनी, शुभम गैरोला और सार्थक गोस्वामी कक्षा 6 में प्रवेश पाने में सफल रहे।सैनिक स्कूल में हर साल हजारों बच्चे प्रवेश परीक्षा देते हैं, लेकिन कुछ ही बच्चे पास हो पाते हैं। 

Welcome to M. L. Public School

इस लिहाज से उत्तराखंड में एमएल पब्लिक स्कूल की उपलब्धि काफी महत्वपूर्ण है। यहां के बच्चे हर साल आर्मी स्कूल और नवोदय के स्कूल में दाखिला लेकर स्कूल और जिले की शान बढ़ाते हैं।

Similar Posts