(Corona News Uttarakhand) : उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, जिससे लोगों की चिंता बढ़ रही है। सोमवार शाम को जारी एक हेल्थ बुलेटिन ने सभी की चिंता बढ़ा दी है.
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। गंगोत्री, केदारनाथ और भगवान बद्री विशाल यात्राएं क्रमशः 22, 25 और 27 अप्रैल को खुलेंगी।चार धाम यात्रा पर आने के लिए अब तक करीब साढ़े छह लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। लेकिन इस बीच उत्तराखंड में भी कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. (Corona News Uttarakhand)
प्रदेश में अब 11 जिले कोरोना की चपेट में हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चिंता देहरादून को झेलनी पड़ रही है. दरअसल, सबसे ज्यादा 44 मामले देहरादून से सामने आए हैं.
इसके अलावा नैनीताल में नौ लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं। अल्मोड़ा में चार, चमोली, पौड़ी और टिहरी में तीन-तीन तथा हरिद्वार, चंपावत, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंहनगर और उत्तरकाशी में एक-एक मामला मिला है। (Corona News Uttarakhand)
जानकारी के मुताबिक 5 मरीज ठीक भी हुए हैं. कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के अलावा उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 71 नए मामले सामने आए हैं.
वर्तमान में, राज्य में कोरोनावायरस के 147 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल का दौरा कर रहे हैं. Corona News Uttarakhand
इस साल अब तक मिले 592 संक्रमितों में छह मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग और सरकार इस स्थिति को और गंभीरता से लेने लगे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सख्ती और बढ़ाई जा सकती है।
Corona News Uttarakhand