Join Group☝️

उत्तराखंड में पैर पसार रहा है , 2 दिन बाद दुल्हन बनने वाली सिमरन की भी डेंगू ले ली जान, यह 7 जिले हुए डेंगू से बेहाल 

Edevbhoomi
Dengue terror is spreading in Uttarakhand

पूरे उत्तराखंड में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है। हाल ही के दिनों में उत्तराखंड में डेंगू के कई नए मरीज सामने आए हैं जिससे डेंगू का खतरा धीरे-धीरे पैर फैला रहा है। राजधानी देहरादून के बाद अब उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी डेंगू पैर पसार रहा है।

आपको बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार  सबसे ज्यादा केस पौड़ी गढ़वाल में देखने को मिले। उसके बाद में हरिद्वार और देहरादून में केस मिले।

देहरादून में 16, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 19, पौड़ी गढ़वाल में 24, टिहरी में छह, ऊधमसिंह नगर में दो और चमोली में छह नए डेंगू के मामले सामने आए। हालांकि कहीं भी डेंगू से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। अब डेंगू के सक्रिय मामलों की संख्या 344 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक आंकड़े हम आपको बता ही चुके हैं।

यह भी पढ़ें :  देवभूमि के प्रतिभावान युवाओं को यहां मिलेगी सिविल सेवा की फ्री कोचिंग, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि व ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

 

Foods to Avoid in Dengue: डेंगू में भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, धड़ाम से गिरने लगेंगी प्लेटलेट्स, बचना हो जाएगा मुश्किल - foods to avoid in dengue otherwise platelets will fall

ये भी पढ़ें: हो जाए सतर्क! प्रशासन में डेंगू के खिलाफ कसी कमर, देहरादून में डेंगू लार्वा मिलने पर लगाया 1 लाख रुपये तक का जुर्माना

बढ़ रहा है डेंगू का खतरा

अब तक डेंगू से 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 1400 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 344 सक्रिय मामले हैं। डेंगू नियंत्रण अभियान की प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार राज्य का दौरा कर रहे हैं.

स्वास्थ्य सचिव ने देहरादून, हरिद्वार और कोटद्वार समेत कई शहरों का दौरा कर अस्पतालों में डेंगू मरीजों को दी जा रही सुविधाओं पर असंतोष जताया है और अधिकारियों को इनमें सुधार के निर्देश दिए हैं. उन्होंने डेंगू रोगियों के लिए निर्बाध उपचार की अनुमति देने के महत्व पर भी जोर दिया है।

डेंगू ने ली सिमरन की जान

आपको बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के विकास नगर के फतेहपुर में एक होने वाली दुल्हन डेंगू की भेंट चढ़ गई . जिस घर में बेटी के शादी की तैयारियां चल रही थी रही थी उसी घर से शादी के सिर्फ 2 दिन पहले ही बेटी की अर्थी निकल गई।

परिवार वालों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सिमरन एक हफ्ते से बुखार से पीड़ित थी। उसका इलाज पांचवी के एक निजी क्लीनिक से करवाया जा रहा था। लेकिन अचानक उसकी उसकी नाक और कान से खून बहने के बाद उसकी हालत खराब हो गई थी।

 

उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। लड़की की शुक्रवार को शादी होनी थी, इसलिए उसका परिवार गहरे शोक में है।  वे अपनी प्यारी बेटी को खोने से टूट गए हैं और दुःख से भर गए हैं।

मंगलवार शाम 7:00 बजे अचानक सिमरन की नाक और मुंह से खून आने के बाद उसे हरबर्टपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देख कर उसे हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया।  जिसके बाद झाझरा के हॉस्पिटल में मंगलवार शाम करीब 7:30  सिमरन ने दम तोड़ दिया।  जांच के बाद पता चला कि सिमरन का डेंगू का टेस्ट पॉजिटिव था।

 

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।