Drinking Water Cooler at Nainital
| |

Drinking Water Cooler at Nainital: नैनीताल आने वाले पर्यटकों को नहीं करना पड़ेगा मिनरल वाटर पर खर्चा , फ्री में मिलेगा पीने का साफ़ व् शुद्ध पानी

Drinking Water Cooler at Nainital:  उत्तराखंड की झीलों की नगरी नैनीताल में रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। जिला प्रशासन और नगर पालिका उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है।

नगर पालिका शहर के अधिकांश पर्यटन स्थलों और व्यावसायिक क्षेत्रों में वाटर कूलर लगाये जा रहे  है ताकि विदेशों से नैनीताल आने वाले पर्यटकों को मुफ्त पानी मिल सके।

Better Than Bottle Quality – Aqua Life Water Solutions

प्लास्टिक को कम करने की दिशा में यह कदम बहुत कारगर भी होगा।पर्यटकों को पानी की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि नगर पालिका ने उन्हें नि:शुल्क मिनरल वाटर उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। Drinking Water Cooler at Nainital

Nainital Tour Package From Delhi | Book Online @ Flat 16% Off

नगर पालिका के कार्यपालक अधिकारी के अनुसार हाईकोर्ट के निर्देश के बाद नगर पालिका ने प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और शहर में 35 स्थानों पर पेयजल कूलर लगाने के लिए कदम उठाए हैं.

Stainless Steel Water Cooler Manufacturers & Suppliers in India

यहाँ पर लगे वाटर कूलर

कार्यकारी  अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि बिरला चुंगी, स्नोव्यू, पशन देवी मंदिर, शनिदेव मंदिर, बारापाथर, घोड़ा स्टैंड, सूखाताल, मॉल रोड, सेंट्रल होटल,चीना बाबा मंदिर, बीडी पाण्डेय अस्पताल, डीएसबी परिसर नैनीताल, केनेडी पार्क के चारों तरफ और अन्य क्षेत्र में  पेयजल कूलर लगा दिए गए हैं.  । इससे लोगों को मुफ्त में पीने का अच्छा पानी मिलने में आसानी होगी। Drinking Water Cooler at Nainital

Nainital Tourism (@NainitalTourism) / Twitter

नहीं खरीदनी पड़ेगी मिनरल वाटर बोतल 

Bhotia Market / Tibetan Market Nainital (Timings, History, Location, Images & Facts) - Nainital Tourism 2023

 

आलोक उनियाल ने हमें बताया कि ये वाटर कूलर आसपास और विदेशों से हमारे यहां घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए काफी मददगार साबित होंगे. हमारे यहां आने वाले पर्यटकों को हर समय नई पानी की बोतल खरीदने की चिंता नहीं करनी पड़ती है।

Latest Vardhman Fss hot cold water cooler price in India

पर्यटक इन वाटर कूलर से पानी की बोतलें फिर से भर सकते हैं। आगे उन्होंने बताया कि वर्तमान में शहर में ऐसे 35 स्थानों को चिन्हित कर वाटर कूलर लगा दिया गया है, जहां लोगों की आमद ज्यादा है. जरूरत पड़ी तो और वाटर कूलर लगाए जाएंगे। Drinking Water Cooler at Nainital

Similar Posts